रायपुर

चोरी की रकम से सारे शौक पूरे किया खरीदी कार, बाइक, जेवर आईफोन अब गिरफ्तार
13-Jan-2023 4:00 PM
चोरी की रकम से सारे शौक पूरे किया खरीदी कार, बाइक, जेवर आईफोन अब गिरफ्तार

तीन महीने में ही चुराए थे लाखों रूपए, खरीदी में खर्च किए 14 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी।
लाखों रूपयों की चोरी करने वाले घरेलू नौकर अमित चौहान को गिरफ़्तार किया गया है। बीते तीन महीनों में अलग अलग दिन  कुल 14 लाख रुपए चुराकर फरार हो गया था। कचना स्थित नमन बिल्डिंग निवासी अभिषेक मानिक के घर  लाखों रूपए चुराए थे। अमित चौहान ने चोरी की रकम से एक चारपहिया, दो दोपहिया वाहन, जेवरात एवं तीन मोबाईल फोन कर खरीद लिया था। पुलिस ने इन सभी को जब्त कर लिया है।

खम्हारडीह पुलिस ने  धारा 381 भादवि. का अपराध दर्ज किया है।   कचना रोड खम्हारडीह स्थित नमन बिल्डिंग के चौथे माले के फ्लैट निवासी अभिषेक मानिक के घर में अमित चौहान निवासी इच्छापुर सराईपाली महासमुंद विगत तीन साल से घरेलू नौकर था । बीते 25 दिसंबर को अमित चौहान एक-दो दिन की छुटटी लेकर गया है, जो अब तक नही लौटा । इस पर अभिषेक को शक हुआ और उसने घर में रखे पैसे का हिसाब किया। उसे ज्ञात हुआ कि अमित चौहान विगत तीन माह में लाखों रूपये की चोरी कर फरार हो गया है। इस रिपोर्ट पर अमित चौहान के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 381 भादवि. का अपराध दर्ज  किया । पुलिस ने पड़ताल करते हुए अमित चौहान को गांव से  पकड़ा और  कड़ाई से पूछताछ में उसने चोरी स्वीकारा। अमित ने चोरी की रकम से  खरीदी एक चारपहिया , दो दोपहिया वाहन, सोनेे के जेवरात एवं 03 नग आईफोन कुल कीमत लगभग 14 लाख/- रूपये बरामद किए गए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news