रायपुर

यूथ हब के समर्थन में एनएसयूआई ने मशाल रैली निकाली
13-Jan-2023 6:18 PM
यूथ हब के समर्थन में एनएसयूआई ने मशाल रैली निकाली

रायपुर, 13 जनवरी। पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेश मूणत द्वारा धरने के माध्यम से छात्रों-युवाओं का अधिकार पूर्ण रूप से छीना जा रहा हैं जिसके विरोध में युवा दिवस के अवसर पर एनएसयूआई की पश्चिम विधानसभा इकाई ने छात्रों के साथ मिल कर मसाल यात्रा निकाली  और भाजपा नेता राजेश मूणत के धरने का विरोध किया। मासाल यात्रा पं रविशंकर विश्वविद्यालय गेट से लाइब्रेरी तक निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया।

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विशाल मानिकपुरी ने कहा कि रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने राजनीति लाभ के लिए हज़ारो छात्रों तकलीफ़ में ली जा रहे हैं। यूथ हब के लिए इनके विरोध का, छात्र ख़ुद विरोध कर रहे हैं और माँग कर रहे हैं कि जल्द यूथ हब का निर्माण कार्य पूर्ण हो। मसाल यात्रा में मुख्य रूप से केशव सिन्हा, प्रदेश सचिव देव निर्मलकर, निखिल वंजारी, हरीओम तिवारी, निक्कू साहू, मुनेश गौतम, श्रेयांश शुक्ला,भावेश शर्मा, गावेश साहू, वैभव,लक्की कोसे, चंद्रकांत निषाद, सिद्धु मुनगुटवार के साथ साथ बढ़ी संख्या में छात्र उपस्तिथ थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news