रायपुर

मोबाइल नम्बर बदलने 14 लाख नौकरी लगाने 1 लाख की ठगी
14-Jan-2023 3:52 PM
मोबाइल नम्बर बदलने 14 लाख नौकरी लगाने 1 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपपुर, 14जनवरी।
मोवा इलाके में बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदलने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी हो गई। गुगल में बैंक  कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर फोन लगाया। आरोपी ने एप डाउनलोड कराकर तीन बैंक खातों से 14 लाख 49 हजार रूपए निकाल धोखाधड़ी की।

पुलिस से  मिली जानकारी के मुताबिक अशोका हाईट मोवा निवासी सुदर्शन जैन ने थाना में रिपोर्ट  दर्ज कराई कि शुक्रवार को उसने अपने बैंक खातों में नम्बर बदलने के लिए आनॅलाईन आवेदन करने के लिए गुगल से आनॅलाईन साइट पर सर्च किया। जिसमें जानकारी लेने के लिए कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर दिए गए मोबाइल नम्बर 9643979797 पर फोन किया गया। सुदर्शन के द्वारा बैंक खाते में नम्बर बदलने की बात कहने पर अज्ञात फोन धारक ने उसे एक एप डाउनलोड करने को  कहा और उसके नम्बर पर एक लिंक भेजा।  जिसके बाद उसमें  मांगी गई जानकारी सुदर्शन ने दे दी। इसके बाद वेरिफिकेशन के नाम पर  ओटीपी भेजा गया। जिसे बताने के बाद अज्ञात आरोपी ने उसके आईसीआईसी, एचडीएफसी और इण्डसेंट बैंक खाते से अलग-अलग खाते से 14 लाख 49हजार रूपए धोखे से निकाल लिए। सुदर्शन जैन ने थाने में  ठगी की  रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर सिविल लाईल इलाके के पंडरी में रहने वाले आरोपी सुनंद विश्वास ने भारत सरकार के युवाकल्याण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर  दल्ली राजहरा निवासी एस राहुल को अपनी ठगी का शिकार बना लिया। आरोपी ने 15 जनवरी 2022 को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 10 हजार रूपए ठग लिए । एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी  का कोई लेटर नहीं आया।

इस विषय पर आरोपी से फोन करने पर टालमटोल करने लगा। नौकरी दिलाने के लिए और पैसों की मांग करने लगा।
जिसपर ठगी का शक होने पर दल्लीराजहरा निवासी ने एस राहुल ने रायपुर आकर सिविल लाईल थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सुनंद विश्वास के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news