धमतरी

अंगारमोती मंदिर में सिंचाई विभाग के जारी पार्किंग टेंडर को प्रभारी कलेक्टर ने किया निरस्त
15-Jan-2023 3:26 PM
अंगारमोती मंदिर में सिंचाई विभाग के जारी पार्किंग टेंडर को प्रभारी कलेक्टर ने किया निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जनवरी।
मां अंगारमोती मंदिर पहुंचने वालों से पार्किंग शुल्क लेने के मामले को प्रभारी कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लिया हैं। वनभूमि में सिंचाई विभाग द्वारा जारी पार्किंग टेंडर को गलत बताते हुए तत्काल प्रभाव से टेंडर को निरस्त कर दिया।
करीब 3 महीने पूर्व सिंचाई विभाग की ओर मां अंगारमोती मंदिर मार्ग में पार्किंग का ठेका दिया था। यह ठेका गंगरेल निवासी एक व्यक्ति को मिला था। उक्त ठेका एजेंसी द्वारा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से भी पार्किंग ठेका के नाम पर अनाप-शनाप शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी। श्रद्धालुओं द्वारा लगातार मां अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट तक शिकायत पहुंच रही, जिसे मंदिर समिति ने काफी गंभीरता से लिया था। 

श्रद्धालुओं के हित में ठेका निरस्त करने कलेक्टर और डीएफओ को भी आवेदन दिया गया। इसे प्रभारी कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने काफी गंभीरता से लिया। मामले की जांच में पाया कि यह ठेेका सिंचाई विभाग की ओर से टेंडर निकाल कर दिया गया है, जबकि जिस जगह पर ठेका एजेंसी ने बेरियर लगाकर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है, वह वन भूमि है। डीएफओ की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को रविशंकर सागर जलाशय परियोजना गंगरेल के वाहन पार्किंग को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। यही नहीं जारी वाहन पार्किंग का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। अब मंदिर दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कोई पार्किंग शुल्क देना नहीं पड़ेगा।

श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के नाम से होती थी लूट
जिला प्रशासन के इस निर्णय से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। श्रद्धालु रामकुमार नेताम, राजेश साहू, दिनेश पटेल, दीपक सिन्हा का कहना है कि मंदिर देवालय में पार्किग शुल्क के नाम पर श्रद्धालुओं को परेशान करना गलत हैं। प्रशासन तथा मंदिर ट्रस्ट को ऐसे सभी जगह पर नि:शुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए। गंगरेल में जब से पार्किंग का ठेका हुआ था, तब से श्रद्धालुओं के साथ नोकझोंक भी हो रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news