रायपुर

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दोगुने से ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसे में फंसकर 13 लाख गवाएं
15-Jan-2023 4:54 PM
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दोगुने  से ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसे  में फंसकर 13 लाख गवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दोगुने से ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसे में फंसकर 13 लाख रुपए गवाएं। पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक केशरी बागीचा भाठागांव निवासी रूपेश सोनकर ने रकम गंवाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि 11से 28 फरवरी-22 के बीच करीब रूपेश के साथ यह ठगी हुए। स्वयं को बैंगलुरू, हैदराबाद की कंपनी हैस्पे के अभिकर्ता बताकर सात लोगों ने यह वसूली की। इनके नाम डीएम. बाबू, सीएनडी, इमरान खान,जॉनसन,मोनीराज,काजामैथिन और असगर अली बताया गया है। इन लोगों ने ट्रोन कनेक्ट क्रिप्टो करेंसी में निवेश से ज्यादा मुनाफा कमाने का आफर दिया और 13.13 लाख रूपए वसूले। एक साल बाद अब तक रिटर्न न आने पर सारा माजरा समझ रूपेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420,34 का मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच के लिए भेजा।

​निगम जोन 6 के दफ्तर  से 26 हजार की लूट 

रायपुर, 15 जनवरी। नगर निगम जोन 6 के दफ्तर से  लूट की खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार राजस्व विभाग की महिला एआरओ से वहीं काम करने प्लेसमेंट कर्मियों ने यह घटना की।इन कर्मचारियों ने  खर्च के नाम पर 26 हजार छीन लिया है। वहां मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बाद 2 महिला और 1 पुरुष कर्मचारी ने खर्च के नाम पर पैसा काट कर वापस किया। टिकरापारा थाने में लूट की शिकायत दर्ज हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news