रायपुर

जिले में 25 हजार से ज्यादा पीएम आवासों का निर्माण पूर्ण
15-Jan-2023 4:59 PM
 जिले में 25 हजार से ज्यादा पीएम आवासों का निर्माण पूर्ण

रायपुर, 15 जनवरी। गरीबों के सपने को साकार करने के लिये शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, उनको इस योजना का लाभ देकर शासन द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है । प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2016 से 2020 तक रायपुर जिले में 26 हजार से ज्यादा आवास निर्माण कराये जाने हेतु स्वीकृत किया गया है। जिसमें से 13 जनवरी 2023 तक लगभग 25 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और आवास के हितग्राहियों को राशि जारी की जा रही है। जारी की जा रही राशि में जिले के 25574 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 25288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त, 25075 हितग्राहियों को तृतीय किश्त एवं 11963 हितग्राहियों को अंतिम किश्त की राशि प्रदान की गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news