धमतरी

कांग्रेस को हाथ जोडक़र माफी मांगों अभियान भी चलाना चाहिए-पिंकी शाह
15-Jan-2023 8:21 PM
कांग्रेस को हाथ जोडक़र माफी मांगों अभियान भी चलाना चाहिए-पिंकी शाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 15 जनवरी। राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व विधायक सिहावा पिंकी शिवराज शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ-साथ  हाथ जोडक़र माफी मांगो अभियान भी चलाना चाहिए।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। इसलिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ प्रदेश में गांव-गांव घूम कर जनता से माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में से कोई भी घोषणा अब तक पूरा नहीं किया है। इसके साथ ही विकास के दृष्टि से प्रदेश की जनता को 10 वर्ष पीछे ढकेल दिया है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के लोक लुभावन घोषणा पत्र में विश्वास करके वोट दिया था। लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने 4 वर्षों में जनता के साथ धोखा किया है। भूपेश बघेल ने एवं पूरे कांग्रेस पार्टी ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाकर के विभिन्न घोषणाएं किए थे।

जिसमें शराबबंदी, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी युवा भत्ता पच्चीस सौ रुपए, पंद्रह सौ रुपए वृद्धा पेंशन,एक हजार रुपए विधवा पेंशन, महिला स्व सहायता समूह कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी, लेकिन बिजली हाफ कर दिया गया, ऐसे तमाम घोषणाओं से कांग्रेस सरकार अब मुकर कर पीछे हट रही है और साफ तौर पर झूठ बोल रही है कि हमने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के गरीब जनता को आवास से भी वंचित किया है। केंद्र सरकार के द्वारा आवास की राशि आवंटित की गई थी लेकिन प्रदेश सरकार ने आवास में अपने हिस्से की चालीस प्रतिशत राशि नहीं देकर के गरीबों को अपने आवास जैसे महत्वपूर्ण सपना से वंचित किया है।

प्रदेश में एक ओर विकास कार्य पूरी तरह से ठप है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इस प्रदेश में विकास देखने के लिए निकले हुए हैं। जिसे भेंट मुलाकात कार्यक्रम का नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम भेंट मुलाकात नहीं है पूरी तरह से सेट मुलाकात कार्यक्रम है। जिसमें पहले से ही सबसेट रहता है और इस कार्यक्रम में आम जनता को कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया जाता है।

कौन बोलेगा यह पहले से ही सेट रहता है और ऐसे फर्जी कार्यक्रम को इतना प्रचारित किया जाता है।

इसमें भी प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कांग्रेस सरकार कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता इन बातों को अब अच्छी तरह से समझ चुकी है आने वाले समय में इस सरकार को सबक सिखाने वाली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news