धमतरी

नक्सल मूवमेंट से निपटने लगातार करें सर्चिंग, अवैध वसूली नहीं होगी बर्दाश्त- आईजी
16-Jan-2023 3:13 PM
नक्सल मूवमेंट से निपटने लगातार करें सर्चिंग, अवैध वसूली नहीं होगी बर्दाश्त- आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी।
  जिले में बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए आईजी आरिफ हुसैन शेख ने दी है। उन्होंने समीक्षा बैठक लेकर पुलिसिंग में और कसावट लाने की बात कही। साथ ही अपने कर्तव्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है।

रविवार दोपहर को रायपुर रेंज के आईजी बनने के बाद पहली बार आरिफ हुसैन शेख धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा की। जिले में बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों, नशापान, जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए। युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने धमतरी जिले में चोरी, हत्या जैसी घटनाओं को गंभीरता से लिया। साथ ही अजा, अजजा से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया। आगामी समय में वीआईपी प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कहा। बैठक में एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी मेघा टेंभुरकर, डीएसपी भावेश साव, शेरसिंग बंदे, एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल, आरआई के देव राजू, सूबेदार रेवती वर्मा समेत राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।

सूचना संकलन पर जोर
आईजी ने जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग करने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिया। नक्सल में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक न एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सूचना संकलन पर भी जोर दिया गया। गौरतलब है कि आईजी वर्ष 2009 से 2010 में धमतरी के एसपी रह चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news