धमतरी

महापौर के 3 साल पूरे, उपलब्धियां गिनाईं
16-Jan-2023 3:30 PM
महापौर के 3 साल पूरे, उपलब्धियां गिनाईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16  जनवरी। 
नगर निगम में काबिज कांग्रेस की विजय सरकार का कार्यकाल 3 साल पूरा हो गया। इस बीच शहर विकास के लिए किए कार्यों का उन्होंने रिपोर्ट कार्ड जारी किया। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ही धमतरी का विकास किया जाएगा।  

रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह ने बताया कि इन तीन सालों में शहर के सभी 40 वार्डों में विकास के अनेक कार्य कराए गए है।
उन्होंने बताया कि शहर में 138 सालों से चल रही एनओसी की प्रथा को समाप्त कर मितान के जरिए घर बैठे 15 तरह के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो चुके है। बहुत जल्द ही धमतरी को सीवरेज प्लांट, दो बाईपास, गोकुल नगर, नया जल आवर्धन संयंत्र मिलेगा। शहर में अब तक 40 करोड़ की लागत से सडक़ और नाली बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि पहले शहर में ड्रेनेज की व्यवस्था काफी कमजोर थी, इसलिए इसे दुरूस्त किया जा रहा है। तीन जगह पर ओवरहेड टंकियां बनाई गई। जल आवर्धन संयंत्र का क्षमता विस्तार किया जा रहा है। शहर के 30 समाज को सामुदायिक भवन एवं किचन शेड बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लाखों रुपए राशि स्वीकृत किया गया है। शमशान घाट में विद्युत शवदाह गृह बन रहा है।

महापौर ने कहा कि भूपेश सरकार ने हमर क्लिनिक के लिए धमतरी शहर में 7 अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिली है। इसका काम शुरू हो गया है। हमर क्लिनिक में एक एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को क्लिनिक में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इसी तरह 2 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोला गया है, जहां से कम दाम पर जेनेरिक दवा उपलब्ध हो रही है।

इन कार्यों की है दरकार
महापौर-सभापति ने कहा कि धमतरी को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करने यहां रत्नाबांधा रोड, सिहावा रोड, गंगरेल रोड, बिलाई माता मंदिर रोड चौड़ीकरण की मांग की गई है।
इसके अलावा हाईटेक बस स्टैंड, तालाबों का सौंदर्यीकरण, चौक-चौराहा सौंदर्यीकरण, गोल बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर आदि की दरकार हैं। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में आने पर इसके लिए राशि की मांग की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news