धमतरी

पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन
16-Jan-2023 3:42 PM
पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जनवरी।
संकुल केन्द्र देवपुर (न) में बाल मेला, पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन का किया गया। आयोजन शिक्षा में उन्मुखीकरण करने तथा पालकों को शाला से जोडक़र जनभागीदारी से शाला का बेहत्तर विकास के साथ छात्र-छात्राओं में औसत बुद्धिलब्धता को प्राप्त करने के लिए 13 जनवरी को पालक- बालक -शिक्षक सम्मेलन के साथ बालमेला का आयोजन किया गया। उसमे संकुल के सभी 9 विद्यालय और संबंधित पालक-बालक-शिक्षकों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच आरती ध्रुव ग्राम पंचायत देवपुर, विशेष अतिथि मुनेन्द्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदीभाठा, राजेश कोर्राम सरपंच ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर, शारदा ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंचायत छिपलीपारा, भुनेश्वरी धृतहरे जनपद सदस्य, नीलम साहू उपसरपंच देवपुर, खेमेन्द्र साहू समाजसेवी,गगन नाहटा समाजसेवी, बीआरसीसी आर.एल.साहू, भानेन्द्र सुरेशा अध्यक्ष जनभागीदारी विकास समिति हायर सेकेण्डरी स्कूल देवपुर और अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य पी.सी. झा ने की। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक स्कूल से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कई प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए जैसे मोमोज पानीपुड़ी, बड़ा, भजिया कड़वा बिस्कुट चाकलेट, चना मुर्रा, मुरखू, चना मसाला, छोले, चाय आदि लगाकर व्यावसायिक योग्यता का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले पालकों, समाजसेवियों का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति देवी-देवताओं की व्यापक प्रस्तुति दी गई जो मन मोह लिया। पालकों में श्रीमती पार्वती साहू बिरनपुर द्वारा मोहक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के बीच में शिक्षकों व पालकों के उद्बोधन से पालको, शिक्षकों, छात्रों-छात्राओं को प्रेरित किया गया। जैन महिला मंडल नगरी द्वारा छात्रों के हित में आवश्यक सहयोग देने की बात रखी गई।

संकुल प्राचार्य  पी. सी. झा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल के समस्त शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डामीन साहू, सुश्री शेषकुमारी साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संकुल के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी संकुल समन्वयक देवपुर (न) श्री अतुल कुमार ध्रुव ने दी ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news