रायपुर

पहले हवाई फायर किया फिर रायफल और 26 गोली लेकर ठाकरे परिसर में घुसा
16-Jan-2023 4:03 PM
पहले हवाई फायर किया फिर रायफल और 26 गोली लेकर ठाकरे परिसर में घुसा

  सारंग भवन के सामने पकड़ाया, अंबिकापुर का उमेश सिंह  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर के पास एक व्यक्ति 12बोर रायफल और 26 जिंदा कारतूस लिए आखिर क्यों पहुंचा। रात भर उससे पूछताछ के बाद भी पुलिस सच्चाई उगलवा नहीं सकी। वह भी ठाकरे परिसर के भीतर गोविंद सारंग भवन के सामने। भवन के पूरे परिसर को जानने वाले समझ गए होंगे कि वह व्यक्ति ठाकरे परिसर के भीतर घुस चुका था।

प्रदेश संगठन में कार्यरत कुछ कर्मचारी,परिसर के भीतर आवासीय परिसर में सपरिवार रहते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि कोई बड़ा नेता नहीं था।
राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने राउंड फायर कर चुका था। यह फायर उसने सारंग परिसर के सामने किया या बाहर से फायर कर भीतर घुसा इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक नवापारा चर्च के पास अंबिकापुर निवासी 60 वर्षीय उमेश सिंह पिता सूरज नारायण को गिरफ्तार कर झारखंड पासिंग हुंडई कार जेएच 01डीई 7751भी बरामद की गई। यह कार राजधानी रांची रजिस्टर्ड  और रायफल का लाइसेंस 31 दिसम्बर को ही खत्म हुआ है। आरोपी आम जगह पर अपनी 315 बोर रायफल से फायर किया । उसके कब्जे से एक 315 बोर रायफल, 2  खाली मैग्जीन, 26 नग जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, बांदकू लाईसेंस भी बरामद किया गया है। उमेश सिंह को धारा आर्म्स एक्ट25,27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। डुमरतराई रहेजा टॉवर में निवासरत बेटी के  घर लिट्टीचोखा खाने आया था। राइफल से सार्वजनिक स्थल पर फायर करना स्वीकार किया है।  पुलिस आज उसे रिमांड पर भेज रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news