रायपुर

सूखा-गीला कचरा अलग-अलग देने निगम चला रहा सोसायटियों में अभियान
16-Jan-2023 6:14 PM
सूखा-गीला कचरा अलग-अलग देने निगम चला रहा सोसायटियों में अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। नगर निगम जोन क्रमांक 10 के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50 के क्षेत्र में आने वाले सिटी पैराडाइज आवासीय परिसर विशाल नगर के रहवासियों  ने अपने घर का प्रतिदिन का सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन एवं रसोईघर का सब्जी वेस्टेज का गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन में पृथकीकरण करके निगम के सफाई मित्र को सफाई वाहन में देना प्रारम्भ कर दिया है।

इस हेतु सिटी पैराडाईज आवासीय परिसर विशाल नगर के रहवासियों को नगर निगम के महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त ने सराहते हुए उनके द्वारा गीला एवं सूखा कचरा पृथक करके देने के कार्य को सभी सोसायटी, कॉलोनियों के रहवासियों के लिये प्रेरणादायक बतलाया है। निगम स्वास्थ्य विभाग ने एक बार पुन: सभी आवासीय एवं गैर आवासीय क्षेत्रों के रहवासियों से घरों एवं दुकानों का गीला और सूखा कचरा पृथक करके देने का विनम्र आव्हान किया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर निगम के सम्बंधित जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन के नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूह की उर्वशी वैष्णव, मीना दीप, बिंदु बाला द्वारा निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

जनजागरूकता अभियान में वाहन सुपर वाईजर राहुल पाण्डेय निरन्तर सहयोग दे रहे हैँ. निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी पैराडाईज विशाल नगर के घरों में कार्य करने वाली काम वाली बाइयों ( मैड सर्वेन्ट) को फ्लेट का सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को देने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है. नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुप ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू ने जोन के माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के अंतर्गत आने वाले रायपुरा में स्थित गोकुल धाम सोसायटी में ही जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news