धमतरी

सिहावा विधायक गुहा निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई
17-Jan-2023 3:27 PM
सिहावा विधायक गुहा निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई

नगरी,17 जनवरी। निषाद समाज नगरी सिहावा का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मेला स्थल कर्णेश्वर धाम में किया गया। जिसमें सामजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने अपने उद्बोधन में कहा कि निषाद समाज भगवान श्री राम के मित्र रहे और भगवान को अपने नाव में बिठाकर नदी से पार कराने अहम जिम्मेदारी निभाई थी। इस वजह से निषाद समाज भगवान श्री राम को इष्ट के रूप में हमेशा सम्मान करती है। निषाद समाज के समाजिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है।
 

अत: मैं समाज के सभी लोगों को कहना चाहती हूं कि आप अपने बच्चे को शिक्षित करें और देश में अन्य समाज की तरह कदम से कदम मिलाकर समाज का नाम रोशन करें और यह तभी संभव है जब संगठित रहें। समाज को संगठित करने के लिए सामाजिक आयोजन और सामाजिक परिचर्चा कि आज बहुत आवश्यकता है। साथ ही हमारी सरकार समाज को 27 प्रतिशत का आरक्षण देने जा रही है जिसका निश्चित ही समाज को लाभ होगा।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, कृषि उपज मंडी बोर्ड नगरी के सदस्य राजेंद्र सोनी, निषाद समाज से अजोर सिंह निषाद, गजेन्द्र कंचन, हीरासिंह निषाद, मोहित कुमार निषाद, हरक लाल निषाद, ईश्वर लाल निषाद, प्रभुलाल निषाद, दीपेश निषाद व अन्य सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news