धमतरी

चुनाव कार्य में लापरवाही, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक को नोटिस
17-Jan-2023 3:29 PM
चुनाव कार्य में लापरवाही, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक को नोटिस

72 घंटे में मांगा गया जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17  जनवरी।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पशु चिकित्सा विभाग के उप-संचालक डॉ. एमएस बघेल को नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) प्रियंका महोबिया ने जारी किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक डॉ. बघेल ने निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित शासकीय वाहन को 7 जनवरी की शाम 5 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने नियत समयावधि के बाद भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया। इस संबंध में सहायक अधीक्षक द्वारा वाहन उपलब्ध कराने के लिए दूरभाष पर चर्चा करने पर डॉ.बघेल द्वारा वाहन चालक की तबीयत खराब होने की बात कही गई। इससे स्पष्ट है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीन और निर्वाचन की महत्ता को अनदेखा किया। इस वजह से उप निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ।

3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब
प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि डॉ. बघेल ने निर्वाचन से संबंधित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 का उल्लंघन किया है। इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में समाधान कारक जवाब 3 दिन के अंदर लिखित में प्रस्तुत करने कहा है। नियत समयावधि पर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई होगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news