सरगुजा

10 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की है उम्मीद, विभागवार समितियों का गठन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मार्च। एक अप्रैल को अंबिकापुर नगर के कला केंद्र मैदान में पं. विजय शंकर मेहता के द्वारा हनुमान चालीसा एवं परिवार प्रबंधन पर होने वाले व्याख्यान को लेकर गुरुवार को अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन प्रबंधन के बारे में जो प्रवचन पंडित विजय शंकर मेहता जी के द्वारा दिया जाता है वह अद्भुत है, लोग इसे सुनेंगे तो परिवार में एक अद्भुत बदलाव आएगा। एक दिवसीय कार्यक्रम का अंबिकापुर नगर में होना नगर के साथ-साथ सरगुजा संभाग के लिए विशेष महत्व है। उनके कार्यक्रम से समाज व देश हित में सबको लाभ मिलेगा।
पंडित विजय शंकर मेहता का हनुमान चालीसा और परिवार प्रबंधन पर प्रभावी व्याख्यान, देश विदेश के कई शहरों में होता रहता है। यह पहला अवसर होगा जब अंबिकापुर वासियों को इनका प्रभावी व्याख्यान सुनने का अवसर प्राप्त होगा । आयोजन को सफल बनाने के लिए कई विभाग वार समितियों का भी गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनके इस व्याख्यान का लाभ सभी ले सके, इसके लिए कला केंद्र में लोगों के बैठने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। नगर में उनके आगमन को लेकर जिस प्रकार का उत्साह वह सहयोग है उसे देखते हुए हम सभी का प्रयास होगा कि जितने भी लोग वहां पहुंचेंगे उन्हें कोई समस्या न हो। यहां व्याख्यान सुनने पहुंचने वाले जितने भी लोग हैं वहां से एक अच्छा अनुभव लेकर जाए जिस की चिंता कमेटी कर रही है। सभी की सहभागिता से यह सनातन आयोजन किया जा रहा है।
पं. विजय शंकर मेहता द्वारा समाज हित व देश हित में जो भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा उसका लाभ सभी को लेना चाहिए ऐसा हम सभी के द्वारा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित श्री मेहता ने रसायन विज्ञान में एमएससी किया है, 20 वर्षों तक स्टेट बैंक में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्ष 2008 से वे आध्यात्मिकता से जुडक़र जीवन प्रबंधन पर अपने व्याख्यान देते आ रहे हैं। नगर में जिस प्रकार का उत्साह वह सहयोग मिल रहा है,कम से कम 10 हजार के आसपास श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। अतिथि, श्रोता व श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
श्री नेताम ने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें सभी की सहभागिता जरुरी है, और प्रयास किया जा रहा है कि सभी एक साथ हो।शहर में हुए जनसंर्पक एवं प्रचार प्रसार की दृष्टि से हम कहते है कि अम्बिकापुर में अबतक के इतिहास में यह आयोजन गैर राजनैतिक रूप से सबसे बड़ा होगा, जो एक रिकार्ड कायम करेगा।
व्याख्यान में विषय की महता के दृष्टि से यह आयोजन पूर्ण रूप से पारिवारिक होगा। श्री नेताम ने सभी से अपील की है कि सभी सपरिवार पंहुचकर व्याख्यान का अमृतपान करें।
प्रेस वार्ता में एवं उसके पूर्व भी इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कांग्रेस सहित शहर के सभी गणमान्य नागरिक एक साथ एक मंच पर दिख रहे हैं,जो शहर में चर्चा का विषय है। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर एक मंच पर आने से परिवार प्रबंधन पर भी अच्छा सकारात्मक संदेश समाज में जा रहा है। एक अप्रैल को वह ट्रेन मार्ग से बिलासपुर से अंबिकापुर सुबह पहुंचेंगे शाम को 5.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री नेताम ने बताया कि मौसम अगर खराब रहा तो कॉलेज के ऑडिटोरियम में भी हमारे द्वारा तैयारी की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान जे.पी. श्रीवास्तव , मेजर अनिल सिंह, अजय अग्रवाल,अनुराग सिंह देव , भगवानदास बंसल, द्वितेन्द्र मिश्रा, श्रीमती रजनी त्रिपाठी ,राजकुमार बंसल, कर्ता राम गुप्ता, सुश्री वंदना दत्ता, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।