सरगुजा

ओलावृष्टि से फसल क्षति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर
01-Apr-2023 8:27 PM
ओलावृष्टि से फसल क्षति का  जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

आंकलन कर मुआवजा राशि के लिए कार्रवाई करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,1 अप्रैल।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार को मैनपाट में ओला प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने नर्मदापुर में अधिकारियों के साथ गेहूं लगे खेत में उतरकर ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का नजरी आंकलन कर  आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बताया कि नजरी आंकलन से अनुमान लगाया गया है कि ओलावृष्टि से फसलों को करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित  ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का नजरी आकलन आरआई व पटवारियों से कराकर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर खेतों में लगे फसल व नुकसान के बारे में जानकारी ली व नियमानुसार मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने का भरोसा दिया। किसानों ने बताया कि आस-पास के खेतों में गेहूं के अलावा सब्जी की खेती भी की गई है। पिछले दिनों हुए ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है।

ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। शुक्रवार को मैनपाट, उदयपुर व लखनपुर विकासखंडों में ओलावृष्टि हुई है जिससे फसल नुकसान होने का अनुमान है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, तहसीलदार शिवनारायण राठिया, जनपद सीईओ अमन यादव सहित आरआई, पटवारी व कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news