सरगुजा

सरहुल पर्व 5 को
01-Apr-2023 8:36 PM
सरहुल पर्व  5 को

अंबिकापुर,1 अप्रैल। आदिवासी हिन्दू उरांव समाज द्वारा सनातन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धरती पूजा एवं सरहुल पर्व का आयोजन 5 अप्रैल दिन बुधवार को शंकरघाट के पास सरना पूजा स्थल में किया जाएगा। उरांव समाज के अध्यक्ष डॉ. आजाद भगत ने बताया कि जनजाति परंपरा के अनुसार धरती ( कठोरी ) पूजा का आयोजन किया जाता है। समाज के लोग सुबह 9 बजे उरांव सामाजिक भवन पटेलपारा में एकत्रित होंगें, यहाँ से भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग अम्बेडकर चौक, गाँधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक, गुरुनानक चौक, लरंगसाय चौक, संजय पार्क से होते हुए सरना पूजा स्थल शंकरघाट में पहुँचकर बैगा मानकेश्वर भगत के नेतृत्व में सामूहिक पूजा किया जाएगा। 

पूजा के पश्चात सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के गणमान्य जनों का संबोधन होगा। सरहुल पर्व में अधिक से अधिक संख्या में सगाजनों को शामिल होने के लिए अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news