सरगुजा

बाइक सवार बेकाबू होकर गिरे, एक मौत
02-Apr-2023 10:06 PM
बाइक सवार बेकाबू होकर गिरे, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर, 2 अप्रैल।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवभूडू मार्ग में शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे और खंभे से टकराकर पंडो जनजाति के युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। लखनपुर पुलिस  मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक सोनू पंडो पिता मिस्त्री पंडो (30 वर्ष) ग्राम बेलदगी निवासी अपने साथी कुमडेवा निवासी विष्णु पंडो के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर लब्जी ढेलवाबर अपने ससुराल गया हुआ था। लोसगी देवभुडु बाजार आने के दौरान बाइक सवार विष्णु ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरे। सोनू पण्डो खंभे से जा टकराया, जिससे उसके सीने में अंदरूनी चोटें आई, वहीं विष्णु पंडो को मामूली चोट आई। 

सेलरा के झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा घटनास्थल पर ही सोनू पण्डो का उपचार किया गया था। इधर घायल के परिजनों द्वारा 5.45 बजे  एंबुलेंस 108 को फोन किया गया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के चालक कृष्ण कुमार ईएमटी कृष्णा श्रीवास मौके पर पहुंचे और घायल विष्णु और मृतक सोनू पण्डो के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों के द्वारा लखनपुर पुलिस को रात 8 बजे इसकी सूचना दी गई है। 

सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर रविवार की सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है, साथ ही लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं घटना के बाद से परिवारजनों में शोक व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news