सरगुजा

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
03-Apr-2023 8:08 PM
अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

ग्रामीणों ने अवैध उगाही का लगाया आरोप
ग्रामीणों को आक्रोशित होता देख दबे पांव लौटी आबकारी टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 अप्रैल।
आबकारी विभाग द्वारा लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में भूमिया खडिय़ा आदिवासियों जनजाति के घरों में अवैध शराब बनाने को लेकर छापे मारी की गई,जिसमें आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया कि खुद के लिये शराब सेवन के लिए रखे शराब को जबरन 1 लीटर को 10 लीटर बनाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं चार से पांच घरों में हजारों रुपये की उगाही भी के आरोप आदिवासी समाज के लोगो को जबकि शासन के तरफ से 5 लिटर शराब ख़ुद के सेवन के रखने का अधिकार भी है।

नगर पंचायत लखनपुर में दिन रविवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक और प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक के द्वारा तीन वाहनों में वार्ड क्रमांक 14 के भूमिया, खडिय़ा आदिवासी समाज के घरों में जबरन दबिश देकर अपने लिए खुद का सेवन के लिए बनाए गए देसी महुआ शराब घर में लगभग 1 लीटर आधा लीटर की मात्रा में पाए जाने पर आबकारी विभाग के निरीक्षक तथा सहायक उपनिरीक्षक द्वारा 40से 50 हजार रुपये की मांग की गई, जहां आदिवासियों द्वारा जबरन अपराध दर्ज करने तथा जेल में डालने की धमकी देने पर डर से आधा दर्जन लोगों के द्वारा 10 से 20 हजार रुपये दिया गया वहां वही एक निशा एवं गरीब परिवार के महिला के द्वारा महेश 1 लीटर महुआ देसी शराब की जब्ती की गई थी, और उसे आसपास के वार्ड वासियों के द्वारा आबकारी विभाग का विरोध करते तथा आक्रोशित देखते हुए उक्त महिलाओं को गाड़ी में बैठा कर वहां से माहौल खराब होता देख निकल गए। उक्त महिला  के पास एक लीटर शराब जबकि की गई थी, जिसे 10 लीटर शराब बनाकर प्रस्तुत कर अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है।

वार्ड क्रमांक 14 के तीन लोगों के घर में दबिश देकर आबकारी विभाग के द्वारा से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है।
 
यह तीनों का नाम और राशि क्रमश: इस प्रकार है के मंगल राम पिता स्व.गुडुल से 40 हजार रुपये की मांग की गई थी जिसमें असमर्थ हो तो भी अंतत: 9 हजार रुपये नगद रुपए अवैध गाय की गई वही बघोलन राम पिता स्व नँन्दू से 4500 रुपये की अवैध उगाही की गई तीसरा व्यक्ति पिता स्व मुनीम, से 5000  रुपये के अवैध उगाही की गई और घर में दबिश दे रहे थे जिससे वार्ड वासी विरोध करने लगे और काफी आक्रोशित होने लगे जिसे देखकर आबकारी विभाग की टीम वहां से दबे पांव निकल गए।

नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पवन राम भुइयां के द्वारा आबकारी विभाग के आला अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 और 13 में आबकारी विभाग के आला अधिकारी आए दिन आदिवासी समाज के लोगों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और अवैध उगाही की जा रही है जिसे देखते हुए आने वाले समय में उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही गई। 

वही इस संबंध में आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news