सरगुजा

ओपी अग्रवाल के नाम से ऑक्सीजन पार्क की घोषणा, परिवार के सदस्यों ने सीएम का जताया आभार
07-Apr-2023 4:51 PM
ओपी अग्रवाल के नाम से ऑक्सीजन पार्क की घोषणा, परिवार के सदस्यों ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 अप्रैल।
वृक्ष मित्र स्वर्गीय ओपी अग्रवाल के योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरहुल पर्व कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के संचालक व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल की मांग पर महामाया पहाड़ स्थित ऑक्सीजन पार्क का नया नामकरण करते हुए स्व. ओपी अग्रवाल ऑक्सीजन पार्क किए जाने की घोषणा की। जिस पर स्व. ओपी अग्रवाल की पत्नी शारदा अग्रवाल, पुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल, बहू रेशु गर्ग सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अपेक्स बैंक के संचालक व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल का आभार जताया।

गौरतलब है कि अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा में स्व ओपी अग्रवाल के गत 4 दशकों से पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य करते रहने एवं उनके जीवन काल में लगातार पर्यावरण, जैव विविधता, कृषि यांत्रिकी, मत्स्य पालन, गौ पालन जैसे सामाजिक एवं गरीबों के आर्थिक विकास के लिए निरंतर कार्य करने के फलस्वरूप उनके योगदान के लिए अम्बिकापुर महामाया पहाड़ स्थित आक्सीजन पार्क का नामकरण स्व. ओ.पी. अग्रवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news