सरगुजा

बरेजपारा में हमर क्लिनिक का भूमिपूजन, 16 हमर क्लीनिक खुलने की है मंजूरी
07-Apr-2023 8:01 PM
बरेजपारा में हमर क्लिनिक का भूमिपूजन, 16 हमर क्लीनिक खुलने की है मंजूरी

अम्बिकापुर, 7 अप्रैल। शहर में खुलने वाले एक अन्य हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बरेज तालाब के निकट किया गया। अम्बिकापुर शहर में कुल 16 हमर क्लीनिक खुलने की स्वकृति है। 

भूमिपूजन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का लक्ष्य है कि प्रत्येक 2 वार्ड पर एक हमर क्लिनिक खोला जाये। लक्ष्य के अनुरूप करवाई चल रही है।
 
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री शफी अहमद ने कहा कि  टी एस सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश की  स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आजादी के बाद से 2018 तक जितने काम हुए उससे दसियों गुना ज्यादा काम पिछले 4 वर्ष में हुआ है।
  
भूमिपूजन के उपरांत हुई सभा को औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री शबालकृष्ण पाठक एवं महापौर डॉ अजय तिर्की ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जे पी श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

3 वार्ड की  10 हजार आबादी लाभान्वित होंगी
बरेज तालाब के बगल में जिस स्थान का चयन हमर क्लीनिक के लिए किया गया है वो अग्रसेन वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के मध्य है और विवेकानंद वार्ड का एक हिस्सा भी इससे लगा हुआ है।। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के महत्वकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के संदर्भ में स्थापित होने वाले इस हमर क्लीनिक में 1 एमबीबीएस डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्टॉफ होगा। मौसमी बीमारियों सहित छोटी-मोटी व्याधियों का इलाज इसी क्लीनिक में हो जाएगा। सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, शुगर, प्रेग्नेंसी, एड्स, मलेरिया जैसे टेस्ट यहीं हो जाएगा साथ ही  केंद्रीय प्रयोगशाला भेजने के लिये अन्य बीमारियों के टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन भी हो जाएगा। यहाँ पर 46 प्रकार की दवा भी मिलेगी। दो पाली में चलने वाले हमर क्लीनिक के ओपीडी सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news