सरगुजा

शासकीय तालाब को कब्जा मुक्त करवाने पार्षद ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
08-Apr-2023 8:21 PM
शासकीय तालाब को कब्जा मुक्त करवाने पार्षद ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 अप्रैल। नगर निगम वार्ड क्रमांक -3 गाँधीनगर स्थित शासकीय नजूल भूमि तथा शासकीय तालाब को कब्जा मुक्त करवाकर लोकहित में समर्पित कराने पार्षद गीता रजक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में अम्बिकापुर गांधीनगर वार्ड क्रमांक-3 की पार्षद गीता रजक ने बताया कि मेरे वार्ड में शासकीय नजूल भूमि पर मनोज सिन्हा नामक व्यक्ति अवैध रूप से काबिज है। मनोज सिन्हा के परिवार की लगभग 20-22 एकड़ भूमि होना बताया जाता है, जिसमें से कुछ भूमि सेटलमेन्ट की एवं कुछ भूमि सिंह देव योजना से शासकीय पट्टे से प्राप्त भूमि है। उपरोक्त तमाम भूमि आपस के परिवार में बंट गई, बाकि भूमि इन लोगों द्वारा करोड़ों रूपयों में विक्रय किया जा चुका है। 

शासकीय पट्टे से प्राप्त सिंह देव योजना की भूमि इन लोगों ने सक्षम अनुमति लेकर विक्रय किया है, यह जांच का विषय है, किन्तु शासकीय तालाब खसरा नं.- 20 रकबा 0.186 हे. तथा खसरा नं. 322 रकबा 0.211 हे. तालाब मेड़ वर्षों पुराना छोटा सा शिव मंदिर, पीपल पेड़ सब कुछ कब्जा कर के बैठा है। 

पूरे क्षेत्र की जनता लगातार उस सार्वजनिक तालाब को सार्वजनिक उपयोग के लिए मांग कर रही है फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती। इस तालाब को तथा तालाब तक जाने के रास्ता को मुक्त करने के लिए पक्ष-विपक्ष सभी जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को कई बार आवेदन दिया, किन्तु अभी तक शासकीय तालाब मुक्त नहीं हो सका।

पार्षद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त तालाब तथा तालाब तक जाने के रास्ता को अवैध कब्जे से मुक्त कराईये। साथ ही मुख्यमंत्री विशेष योजना से उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण, घाट सीढ़ी निर्माण, वृक्षारोपण, सीसी सडक़ तथा शासकीय भूमि पर एक छोटी सी वाटिका निर्मित करवाने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news