सरगुजा

गांधी स्टेडियम में टैलेंट सर्च प्रोग्राम, खिलाड़ी हुए शामिल
13-Apr-2023 7:42 PM
गांधी स्टेडियम में टैलेंट सर्च प्रोग्राम,  खिलाड़ी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,13 अप्रैल। सरगुजा जिले के आसपास के खिलाडिय़ों की प्रतिभा खोजने के लिए गांधी स्टेडियम में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर, बलरामपुर एवं स्थानीय खिलाडिय़ों को मिलाकर 104 बालिकाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें से 56 बालिकाओं ने भाग लिया।

सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित टैलेंट सर्च प्रोग्राम में 56 बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें से 24 खिलाड़ी चयनित हुए। इन चयनित खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के. राजेश्वर राव, साईं सहायक कोच दिव्या धारावथ एवं कोच कालव राधा राव सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेड़मी  द्वारा एडवांस ट्रेनिंग दिया जाएगा एवं खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनंदगांव के द्वारा किया जाएगा। 

टैलेंट सर्च प्रोग्राम के चयनित खिलाडिय़ों को 14 अप्रैल को शाम ट्रेन के द्वारा राजनांदगांव ले जाया जाएगा। जहाँ इन खिलाडिय़ों को ज़ीरो लेवल से ट्रेनिंग स्टार्ट किया जायेगा, यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगा, 25 अप्रैल को फाइनल चयन लिस्ट का घोषणा होगा । इस टेंलेंट सर्च प्रोग्राम में इन्टरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी व खेलो इंडिया मेडलिस्ट टीम कप्तान रिया प्रमोद कुनघडक़र व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल व खेलो इंडिया मेडलिस्ट खिलाड़ी डिंपल धोबी भी उपस्थित थे।

    राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी बच्चों में काफी जोश देखने को मिला। दूर - दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में चयन के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए उत्साह दिखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news