सरगुजा

मछली पकडऩे गए बाप-बेटी की तालाब में डूबने से मौत
14-Apr-2023 7:55 PM
मछली पकडऩे गए बाप-बेटी की तालाब में डूबने से मौत

18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,14 अप्रैल।
सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह खालमुड़ा में मछली पकडऩे गए पिता-पुत्री की कीचडऩुमा तालाब में डूबने से मौत हो गई। करीब 18 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है, वहीं एक ही परिवार के दो सदस्यों के पानी में डूबकर हुई मौत से गांव में  मातम पसरा है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रामू (40 वर्ष) अपनी 8 वर्षीय पुत्री कान्शी के साथ मछली मारने खालमुड़ा दोपहर 12 बजे करीब गया हुआ था। खालमुड़ा इनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल किनारे स्थित है। मछली मारने इन दोनों के अलावा मृतक रामू का बेटा विनोद  (10 वर्ष), आंशी (5 वर्ष) भी साथ गये थे । इसकी बड़ी बेटी मांशी (15 वर्ष) घर में ही थी। 

दोपहर 1 से 2 बजे के बीच मछली मार लेने के बाद रामू ने अपनी एक बेटी कान्शी को पीठ पर उठा लिया और पानी के बीचों बीच पार होने लगा। बेटा विनोद तथा एक बेटी आंशी को सूखे हुए रास्ते व मेड़ से घर की ओर जाने को बोला, इसी बीच पानी में लगभग 30 मीटर दूर जाने पर पीठ पर सवार बच्ची पानी में पहले डूबने लगी और अपने भाई को बचाने की गुहार लगाने लगी, तब विनोद ने अपने पिता को छोटी बहन को बचाने गुहार लगाई, इस पर रामू ने जवाब दिया पैर फंस गया है। विनोद ने पुन: कहा वापस आ जाईये, तब रामू ने कहा पैर कीचड़ में फंस गया है और धीरे-धीरे दोनों गहरे पानी में समाने लगे। 

पानी में समाने से पहले रामू ने अपनी बेटी को बचाने का भरपूर प्रयास किया। सबसे पहले उसने बेटी को पीठ से सिर पर रख लिया नाक और मुंह में पानी जाने की नौबत आने से पहले उसने बेटी को एक बार फिर दोनों हाथों से सिर के ऊपर तक उठा लिया और अंतत: जब पानी में डूबने लगा तो बेटी भी हाथ से छूट गई और वह भी गहरे पानी में समा गई। दोनों को पानी में समाते छोटा बालक विनोद व बच्ची आंशी देखते रहे, परंतु कुछ कर नहीं पाये।

कुछ देर बाद गांव के लोग आए तो घटना की सूचना पुलिस वालों को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव के धनेश्वर, बाबुलाल, अशोक सहल और अन्य लोगों को पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिए भेजा गया, परंतु सफलता नहीं मिली । 

अंतत: एसडीआरएफ अम्बिकापुर की टीम को सूचना दी गई और एसडीआरएफ की टीम सायं 7 बजे करीब घटना स्थल आकर खोजबीन की, परंतु रात होने से सफलता नहीं मिली और रेस्क्यू का काम रोकना पड़ा। 

शुक्रवार को सुबह 7 बजे फिर से खोजबीन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद बासुदेव यादव के नेतृत्व में आई एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली और उन्होंने  कीचड़ में फंसे रामू को सबसे पहले पानी से निकाला, फिर छोटी लडक़ी को पानी से निकाला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news