सरगुजा

अंबिकापुर शहर में आधी रात घुसा भालू
14-Apr-2023 7:57 PM
अंबिकापुर शहर में आधी रात घुसा भालू

वन अमले ने जंगल की ओर खदेड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 अप्रैल।
शहर के मध्य स्थल देवीगंज रोड में आधी रात भालू घुस गया। रिहायशी क्षेत्र में भालू के आने की सूचना पर वन विभाग भालू को शहर के बाहर खदेडऩे में  सफल रही। 

रात होने के कारण भालू किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं  पहुंचा पा पाया। इधर भालू के शहर में घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2 बजे के आसपास रिहायशी क्षेत्र व सबसे व्यस्तम मार्ग देवीगंज रोड सहित आस पास के क्षेत्र में आधी रात को जंगल की ओर से आया भालू शहर में विचरण करते दिखा। भालू के विचरण से देवीगंज क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच हडक़ंप मच गया। 

स्थानीय लोगों ने इसकी  सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर देते हुए मौके पर पहुंची। मौके पर अंबिकापुर वन विभाग के रेंजर संजय लकड़ा सहित उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह शहर से वापस जंगल की तरफ भालू को खदेड़ दिया।

इधर, वन विभाग के रेंजर ने बताया कि गनीमत यह रही कि समय रहते भालू की जानकारी लग गई, क्योंकि रिहायशी इलाका होने की वजह से भालू अगर सुबह तक रुक जाता तो काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ सकता था।

वहीं, शहर कुछ जंगल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की मामले सामने आते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news