रायगढ़

ट्रेलर ने बुजुर्ग को कुचला, मौत, चक्काजाम
21-Apr-2023 4:32 PM
ट्रेलर ने बुजुर्ग को कुचला, मौत, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अप्रैल।
जिले में सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतों का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने हमीरपुर मार्ग पर एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर निवासी श्रद्धा कर निषाद पिता चिंतामणि उम्र 72 वर्ष आज दोपहर घर से निकल कर दुकान समान लेने जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे कोयला लेने जा रहे एक ट्रेलर चालक ने नशे की हालत में तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है बस उसकी पत्नी ही है। मृतक के दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिए जाने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना की जानकारी लगते ही तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज और तहसीलदार तमनार एसडीओपी धरम जयगढ़ दीपक मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाईश देकर हटाना शुरू किया।
गांव के ग्रामीणों और उनके परिवार वालों से बात करने पर उन्होंने कहा कि मृतक की दो बेटी हैं और दोनों की शादी हो चुकी है, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये एवं गाड़ी मालिक से 50 हजार रुपये प्रदान किये जाने के आश्वासन महिला को बाद में बीमा कंपनी से जो सहायता राशि दिए जाने की बात पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया, जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए जाम खुलवाया गया, जिसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news