रायगढ़

खदान की जांच करने पहुंची सर्वे टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा
21-Apr-2023 7:15 PM
खदान की जांच करने पहुंची सर्वे टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

रायगढ़, 21 अप्रैल। गुरुवार को रायगढ़ के तहसील तमनार के नायब तहसीलदार अनुज पटेल तमनार के 4-5 आर आई एंव 8-10 पटवारी मिल कर ईसीसीएल कोयला खदान का सर्वे करने गए थे। जैसे ही इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पता चला फिर इन गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर लालपुर उरवा पेलमा सक्ता जरहीडीह के लोगों ने गांव से सर्वे टीम को खदेड़ दिया इस कोयला खदान क्षेत्र में 14 गांव आंतें है यह कोयला खदान ईसीसीएल को 2010 में दी गई थी जिसका बिरोध ग्रामीणों द्वारा 2010 से ही किया जा रहा है।

आस पास के कोयला खदान प्रभावितों का कहना है कि हमको ऐसा विकास नहीं चाहिए ग्रामीणों द्वारा अपने अपने ग्राम सभा में कोयला खदान के बिरोध में प्रस्ताव पास करके जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को कई बार दें चुके हैं, कुछ दिन पहले ही ईसीसीएल कोयला खनन का समझौता अदानी से  22 बरसों के लिए किया।

 जिसके विरोध में 20 फरवरी से पेलमा गांव से तीन दिवसीय पदयात्रा कर विरोध पत्र कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस हाई कोर्ट के चीफ जस्टीस हाई कोर्ट एंव राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था  जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में वायापक आक्रोश व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news