महासमुन्द

पुलिस के साथ धक्का मुक्की-नारेबाजी के बीच भाजपाइयों ने पानी टंकी पर कालिख पोतकर कांग्रेस विधायक के प्रचार को मिटाया
23-Apr-2023 3:41 PM
पुलिस के साथ धक्का मुक्की-नारेबाजी के बीच भाजपाइयों ने पानी टंकी पर कालिख पोतकर कांग्रेस विधायक के प्रचार को मिटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अप्रैल।
पुलिस के साथ धक्कामुक्की और नारेबाजी के बीच पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा एवं तुमगांव सिरपुर मंडल के अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कुहरी स्थित पानी टंकी पर कालिख पोतकर कांग्रेस विधायक के प्रचार को मिटाया।

डॉ. चोपड़ा का कहना है कि कुहरी समेत क्षेत्र के कई गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। उक्त पानी टंकी में कांग्रेस का प्रचारात्मक नारा लिखा गया है, जबकि जल जीवन मिशन का काम केंद्र सरकार का है। जल जीवन मिशन के अध्यक्ष कलेक्टर महासमुंद एवं सचिव कार्यपालन यंत्री का ध्यान अनेक बार आकर्षित किया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए शुक्रवार को तुमगांव सिरपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुुहरी पानी टंकी के पास एकत्रित होकर पानी टंकी पर कालिख पोत दिया है।

इस काम का विरोध करने वहां तहसीलदार एवं एसडीओपी भी पुलिस बल के साथ  मौजूद थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। फिर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे और भारी धक्का-मुक्की एवं नारेबाजी के बीच कार्यकर्ता पानी टंकी पर चढक़र लिखे हुए नारों पर कालिख पोतने में सफल रहे।

पुलिस एवं तहसीलदार से कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो शासकीय संपत्ति के विरूपण का अपराधिक प्रकरण विधायक पर दर्ज करें एवं इस प्रकार से किसी पार्टी या व्यक्ति का औजार बनकर गलत कार्यों को प्रश्रय न दें। अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर कक्ष में भाजपा संबंधी नारों को लिखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कालिख पोतने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुमगांव थाने में जाकर विधायक के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन दिया एवं अपराध दर्ज न होने कि स्थिति में न्यायलय में परिवाद दायर करने की बात कही।    

             
 इस आंदोलन में पार्षद देवीचंद राठी, मंडल महामंत्री शशिकांत साहू, महेन्द्र सिक्का,जितेन्द्र साहू, हनीश बग्गा,डोमार तांडी, डोमार पटेल, मिडिया प्रभारी भुनेश्वर साहू, विजय साहू, होरी लाल पटेल, तोषण पटेल, घनश्याम पटेल, नारायण पटेल, गैंद लाल पुष्पाकर, गोपी धु्रव, शंकर धु्रव, ललित निषाद, पोषण निर्मलकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news