महासमुन्द

अक्षय तृतीया पारंपरिक रूप से मनी
23-Apr-2023 3:47 PM
अक्षय तृतीया पारंपरिक रूप  से  मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 22 अप्रैल। क्षेत्र के बारनवापारा वनाचंल के सभी गांवों में अक्षय तृतीया अक्ति का त्योहार उत्सह के बीच पारम्परिक रूप से मनाया गया। पुरखों के द्वारा बनाये रूढ़ी, प्रथा, परम्परा पर आधारित गांव वाले आज सुबह से नहा धोकर, बच्चे बुजुर्ग धोती कुर्ता में, ठाकुरदेव ठाना में परसा पत्ते से बनें दोना मे धान, महुआ एवं इस वर्ष अपने कृषि कार्य में उगाने हेतु सभी बीजों को ठाकुर देव में ले जाकर चढ़ाया गया। इस वर्ष फसल कि बढ़ोत्तरी के लिए विशेष अर्जी विनती की गई। अक्ति तिहार आदिवासी समाज  का इस वर्ष का पहला तिहार हैं, आदिवासी समाज आज से कुछ नये  वस्तुओं व वनों के चीजों उपयोग करेगा। जैसे परसा पत्ते, महुआ, नया मटका, इत्यादि।

कृषक आज से खेतों कि जुताई, खेतों में नींदा प्रबंधन के उपाय, बीजों का संकलन, प्राकृतिक खाद को अपने खेतों में डालने का काम करेंगे। गांव वाले सिंचाई कि व्यवस्था के लिए नदी, नालों,तालाबों, बांधों में पानी एकत्रित करनें हेतू उपाय करेंगे। और बहुत सारे रुढ़ी प्रथा परम्परायें हैं, जिसमें आदिवासी समाज अपने को बांध कर रखे हैं। और इन्हीं से इसकी समाजिक व्यवस्था बनीं हुईं हैं। और इसी से इसके समाज का विकास होता हैं। इन्हीं परम्परा को हमनें तीन ग्राम मुड़पार, मोहंदा व ढेबा में जाकर वहा के ग्राम प्रमुखों व बैगा से चर्चा कि उन्होंने बताया कि पुरखों से चली आ रही इस रुढ़ी प्रथा पर आधारित इस तिहार में हम किसी तरह का छेड़छाड़ या बदलाव नहीं करेंगे। ऐसा करने पर हमें उस देव के कोप का सामना करना पड़ेगा, जो हम नहीं चाहते। इन बैगाओं से कि चर्चा - ग्राम मुड़पार के बैगा नंदकुमार मरावी,जगत राम नेताम, ग्राम मोंहदा बैगा दरियाव सिंह, ग्राम ढेबा बैगा टिकेराम गोंड। हर ग्राम के युवा अब रुढ़ी प्रथा पर आधारित ग्राम सभा में भाग ले रहें हैं।

 इस ग्राम सभा में हमें शामिल होकर शासन के योजनाओं से अवगत कराना होगा, जिससे यह ग्राम मॉडल ग्राम के रुप में उभर सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news