रायगढ़

सडक़ सुरक्षा को लेकर जनचेतना की शुरूआत
25-Apr-2023 3:59 PM
सडक़ सुरक्षा को लेकर जनचेतना की शुरूआत

ट्रक ड्रायवर्स और क्लीनर्स की आंखों की जांच, खोली गई सार्वजनिक प्याऊ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 अप्रैल। यातायात के नियमों का पालन करने में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम वाहन चलाते समय पूरी सजगता बरतें ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सडक़ दुर्घटना से बचा जा सके। यातायात को सुधारकर ही हम सडक़ दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस-प्रशासन के साथ आमजनों का सहयोग बनी रहे। पुलिस-प्रशासन और यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रहा है, जरूरत है कि आमजन भी इस जिम्मेदारी को समझें और ईमानदारी से निभाएं, ताकि सडक़ पर आप और आपका परिवार सुरक्षित सफर करें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा आज रायगढ़ शहर में जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। जनचेतना शिविर मुख्यतरू तीन बिंदुओं पर नागरिकों में जागरूकता प्रसारित करने पर आधारित है। जैसे साइबर फ्रॉॅड के तरीके और उनसे बचने के उपाय, नशामुक्ति का महत्व और नशे के सेवन के दुष्परिणाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है। 

जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा साइबर फ्रॉड, नशामुक्ति के महत्व, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने जागरूकता कार्यक्रमों के साथ कार्रवाई के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस, रायगढ़ द्वारा जन चेतना के तहत वाहन चालकों एवं क्लीनर्स के लिये एक दिवसीय स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग में ग्राम उर्दना के समीप लगाया गया, जिसमें पीएचसी नन्देली एवं पीएचसी लोइंग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा 63 ड्राइवरों, क्लीनर्स के आँखों की जाँच कर आवश्यकता अनुसार चश्मे का नंबर और दवाईयां लिखी गई है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को सप्ताह में कम से कम दो दिन अलग-अलग स्थानों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

यातायात पुलिस द्वारा आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, डीएसपी ट्राफिक सुशांतो बनर्जी, पीएचसी लोइंग के राजेश आचार्य, पीएचसी नन्देली चंद्रशेखर साहू, थाना यातायात के एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान और स्टाफ उपस्थित थे। अधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे वाहन चालकों और क्लीनर्स को समय-समय पर आंखों एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दिये और तेज गति व शराब सेवन कर वाहन चलाने से बचने की हिदायत दिया गया है।

सार्वजनिक प्याऊ की हुई शुरूआत

रायगढ़ शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए सहायता केन्द्र में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा सार्वजनिक प्याऊ की शुरूआत भी किया है। सार्वजनिक प्याऊ में देशी मटके में शीतल पेयजल भरा गया है। ताकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों को ठंडे पानी के लिए भटकना ना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news