रायगढ़

शासकीयकरण की मांग, हड़ताल के 39 दिन बाद भी नहीं निकला कोई नतीजा
25-Apr-2023 4:00 PM
शासकीयकरण की मांग, हड़ताल के 39 दिन बाद भी नहीं निकला कोई नतीजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 अप्रैल। प्रदेशभर के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विगत 16 मार्च से उनका आंदोलन जारी है। आंदोलन को अब 39 दिन हो गए है, लेकिन सरकार पंचायत सचिवों को आज तक चर्चा, समस्या का समाधान करने के लिए नहीं बुलाई।

जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाक स्तर पर पंचायत सचिव हुंकार भर रहे है। नवरात्र व हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत सचिवों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किए। विरोध की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मोटर साइकिल रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

विधायकों को भी मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए ज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अब आंदोलन को तेज करते हुए उन्होंने 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है।

क्रमिक हड़ताल की शुरुआत आज तमनार ब्लाक के 9 पंचायत सचिवों के द्वारा की गई है। प्रशासन को दी गई सूचना के मुताबिक सचिव संघ ब्लाक इकाई तमनार के पंचायत सचिव रामलाल सिदार, समीर बेहरा, चक्रधर सिदार, सेवक राम सिदार, रामाधार चौहान, हलधर पटेल, वेडूधर राठिया, मनोहर राठिया, सूरत सिदार द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की गई है। उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी प्रकार के कार्य बंद हो गए है। इसमें गोबर खरीदी कार्य, जन्म मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, राशन कार्ड, निर्माण कार्य एवं अनेक हितग्राही मूलक कार्य बंद हो गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news