रायगढ़

नहीं सुलझ रहा मां भगवती गौ सेवा केंद्र का मामला
26-Apr-2023 2:57 PM
नहीं सुलझ रहा मां भगवती  गौ सेवा केंद्र का मामला

केंद्र अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। पंजाब नेशनल बैंक मार्ग पर नीलांचल भवन के सामने स्थित मां भगवती गौ सेवा केंद्र की स्थापना बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा व देखरेख के लिए की गई थी, लेकिन पिछले कुछ माह से केंद्र के संचालन में बरती जा रही लापरवाही व अनियमितता के कारण यह सुर्खियों में है।

मां भगवती गौ सेवा केंद्र के अध्यक्ष महादेव प्रसाद अग्रवाल ने समिति के कोषाध्यक्ष अवधराम साहू व सदस्य नरेश पटेल व सूर्यकांत वर्मा पर केंद्र के संचालन में लापरवाही व अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए पहले पत्र लिखा, बाद में वकील के माध्यम से 21 नवंबर 2022 को उन्हें नोटिस भिजवाया था, जिसमें उन्होंने कोषाध्यक्ष अवधराम साहू को गायों की सेवा के नाम पर ली गई नगद राशि व रसीद बुक को लौटाने के लिए कहा था। लेकिन न तो उन्होंने पत्र व नोटिस का जवाब दिया और न ही रसीद बुक लौटाई। इसके बाद अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत करते हुए  कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में केंद्र के अध्यक्ष महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया है कि समिति के कोषाध्यक्ष अवधराम साहू ने मां भगवती गौ सेवा केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी लेते हुए उनसे 50 हजार रुपए नगद व 5 रसीद बुक ली थी। सदस्य नरेश पटेल ने भी 4 रसीद बुक ली। लेकिन गौ सेवा केंद्र के संचालन में इनके द्वारा भारी लापरवाही व अनियमितता बरती गई। सफाई नहीं होना, गायों का समय पर चारा नहीं देना सहित भारी अव्यवस्था से गायें मरने लगीं। इस अव्यवस्था के कारण उन्हें पत्र लिखा गया और व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। केंद्र के समस्त दस्तावेज, रसीद बुक भी उन्होंने नहीं लौटाई। इसके लिए वकील के माध्यम से भी उन्हें नोटिस भेजा गया, जिसका भी कोई जवाब उन्होंने नहीं दिया।

अंत में 8 जनवरी 2023 को समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर उन्हें गौशाला की जिम्मेदारी व कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया। उसके बाद भी उन्होंने न तो दस्तावेज लौटे और न ही रसीद बुक लौटाई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अवधराम साहू व नरेश पटेल से रसीद बुक जब्त कर समिति को वापस दिलाने व उचित कार्रवाई की मांग की है।

अब पूनम द्विवेदी व विनोद बंसल सम्हाल रहे जिम्मेदारी

मां भगवती गौ सेवा केंद्र के अध्यक्ष महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र के संचालन के लिए एक समिति बनाई गई है, जो सभी के सहयोग से संचालित है। लेकिन अवधराम साहू इस केंद्र को गायत्री परिवार का बताकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है।

समिति ने गौ सेवा केंद्र की जिम्मेदारी से अवधराम साहू व नरेश पटेल को हटाकर गौ सेविका पूनम द्विवेदी व विनोद बंसल बाम्बे डाइंग को सौंपा गया है। उनके द्वारा बेहतर संचालन किया जा रहा है, जिसके कारण कुछ ही महीनों में केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है और गायों को उचित देखभाल हो रही है। उन्होंने गौ सेवकों व दानदाताओं से गौ सेवा के लिए पूनम द्विवेदी व विनोद बंसल से संपर्क करने व अवधराम साहू व नरेश पटेल को गौ सेवा के नाम पर किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करने की अपील भी की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news