रायगढ़

क्या पछतावे में पिता ने कर ली आत्महत्या?
26-Apr-2023 4:10 PM
क्या पछतावे में पिता ने कर ली आत्महत्या?

निषाद समाज के जिलाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

दो दिन से बेटा था लापता, पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान

घर व आसपास मिले मानव कंकाल, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पहले एक पुत्र रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया और 2 दिन बाद उसके पिता ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। लापता युवक के पिता के ट्रेन से कटकर मौत के 2 दिन बाद उसके ही घर के बाड़ी में नर कंकाल मिलने से यह पूरा मामला सगे पिता द्वारा अपने ही बेटे की पहले हत्या करके उसकी लाश जला देने के बाद दफनाने का मामला सामने आया है और हत्यारे पिता ने बाद में खुद पहले अपने पोते पोतियों को पहली बार पांच सौ व 30 रूपये दिये उसके बाद टे्रन के नीचे जाकर आत्महत्या कर ली अब पुलिस के सामने हत्या के बाद आत्महत्या का खुलासा हुआ है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। 

क्या है सगे पिता द्वारा अपने सगे बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या की कहानी।

इस संबंध में घरघोड़ा क्षेत्र के एसडीओपी दीपक मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम फगुरम से 20 अप्रैल को एक युवक मनोज राठिया लापता हो गया, इसी बीच 22 अप्रैल की शाम 5 बजे उसके पिता पृथ्वी सिंह राठिया 65 साल ने कारीछापर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी हुई थी कि 24 अप्रैल को अचानक मृतक की बाड़ी में जली हुई लकडिय़ों के बीच एक नर कंकाल के अंश मिले जिसके बाद इस आत्महत्या की कहानी कुछ और हो गई।

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि मौके पर मिले नरकंकाल जली हुई अवस्था में मिले हैं जो घर तथा पास के खेतों में दफनाये गए थे और सभी हड्डियों को फारेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि घर व आसपास खून के धब्बे तथा एक ऐसा गवाह मिल गया है जिसने पिता पृथ्वी राठिया व बेटे मनोज राठिया के बीच घर के पास लड़ाई करते देखा था और बाद में जब वह वापस आया तो पृथ्वी राठिया कुछ खोद रहा था, जिससे पूरा मामला पिता के द्वारा बेटे की हत्या से जुड़ रहा है।

गांव वालों ने पहले ही जताई थी बेटे की हत्या की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि युवक के रहस्यमयी ढंग से लापता हो जाने के बाद परिजनों के निवेदन में बाद सरपंच गुलाब राठिया, बीडीसी लता खूंटे के द्वारा गाँव के बड़े लोगों से राय मशविरा कर लापता युवक के संबंध में पता करने की बात कही गई जिसके तहत मृतक पिता पृथ्वी सिंह राठिया की बाड़ी में बैठक रखने की सहमति बनी। जिसके बाद 24 अप्रैल की सुबह 3 टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों में पतासाजी के लिए उन्हें भेजा गया। इसी बीच एक टीम को मृतक पृथ्वी सिंह राठिया के ही बाड़ी में जली हुई लकडिय़ों के बीच मानव कंकाल के अवशेष मिलने के बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी घरघोड़ा थाने में दी। तब पुलिस मौके पर पहुंचकर बिखरे हुए मानव कंकाल तथा खून के धब्बों को एकत्र करते हुए पूरे सबूतों को जांच में ले लिया है।

 पिता पुत्र में हुआ था विवाद

ट्रेन से कटकर जान देने वाले मृतक पृथ्वी सिंह राठिया के मुँहबोले साले महेश राठिया ने बताया कि उसका उनके घर में आना जाना लगा रहता है। बुधवार 18 अप्रैल की दोपहर 12 बजे भी वह उनके घर घूमने गया था। इस बीच पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा करते देख वह वहां से वापस लौट आया था। इसी बीच जब वह शाम करीब 4 बजे फिर से वहां पहुंचा तो देखा कि युवक मनोज राठिया के पिता पृथ्वी सिंह राठिया कोठार के पैरों से कुछ मिटा रहे थे। साथ ही साथ फावड़े से मिट्टी खोद रहे थे। इस बीच उनसे अपने मुँहबोले जीजा को आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने मुझे देखने के बाद भी अनदेखा कर दिया और दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद मैं वापस अपने घर आ गया। 

फगुरम गांव के ग्रामीणों में चर्चा है कि ट्रेन से कटकर जान देने वाले मृतक पृथ्वी सिंह राठिया के मौत के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता युवक मनोज राठिया की खोजबीन के दौरान पुलिस को जो सबूत मिले हैं। उससे लगता है कि पिता पुत्र के विवाद के बाद पिता ने ही अपने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया होगा और आत्मग्लानि से ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

गांव की बीडीसी लता खूंटे ने बताया कि पृथ्वी सिंह राठिया का परिवार खेती किसानी करके अपना परिवार का जीवन यापन करते थे। उनके घर में पुत्र मनोज व उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चें थे। पृथ्वी सिंह घर से निकलने से पहले अपने नाती को कुछ पैसे और बैंक के पास देकर यह कहकर निकला था वह अपने बेटे को ढंूढने जा रहा है और फिर कारीछापर रेलवे लाईन में उसकी लाश मिली थी। 

बहरहाल यह अनोखा हत्या के बाद आत्महत्या का मामला पुलिस के लिये गले की हड्डी इसलिये बन गया है कि अब अपने ही सगे बेटे की हत्या करके उसकी लाश जलाने वाला हत्यारा पिता आत्महत्या करके मौत को गले लगा चुका है इसके बाद बेटे के नर कंकाल मिलने के बाद आगे की जांच में किसको अपराधी बनाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news