रायगढ़

युकां नेता के ऊपर लगाया झूठा आरोप, भूमाफिया को दिया मानहानि का नोटिस
26-Apr-2023 4:18 PM
युकां नेता के ऊपर लगाया झूठा आरोप, भूमाफिया को दिया मानहानि का नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अप्रैल। शहर के जूटमिल क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में भू-माफिया द्वारा ब्लेकमेलिंग करने के आरोपों को झूठा बताते हुए कांगे्रस नेता आशीष यादव ने संबंधित भूमाफिया का मान हानि का नोटिस भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले शहर के जूटमिल क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की खबर को मीडिया से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद तहसीलदार लोमस मिरी और नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, आरआई श्रीनिवास पटेल, रामनिवास पटेल, पटवारी मनहरण देवांगन और पुष्पा राठिया मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां जांच के दौरान अवैध कब्जा करना पाया गया। इसके बाद यहां हो रहे अवैध कब्जे को पूरी तरह बंद करवाते हुए स्टे लगा दिया गया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद भू-माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए थे और उस स्थल पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके विरोध में जनहित के मुद्दे को लेकर युवक कांग्रेस के सदस्यों ने तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। जिसके बाद भू-माफिया अपने बचाव में उल्टे ही मीडिया में गलत जानकारी फैलाते हुए युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए दो लाख रूपये मांगने का झूठा आरोप लगाया, इसके साथ ही भू माफिया द्वारा इस मामले से हट जाने के लिए अलग अलग तरीकों से दबाव भी बनाया, और नही हटने पर झूठे आरोपों में फसाने और जान से मारने की धमकी तक धूपचंद यादव और उसके बेटे गोलू यादव द्वारा दी गई।

इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास युवक कांग्रेस द्वारा भी कुछ दिनो पहले की गई थी अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष यादव ने भू-माफिया को मानहानि का 50 लाख रूपये का नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि सात दिवस के भीतर पक्षकार को तत्काल राशि उपलब्ध कराया जाये या फिर उक्त संबंध में खण्डन समाचार प्रकाशित करवाया जाये। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 500 के तहत पृथक दंडित एवं सिविल कार्रवाई की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news