जशपुर

पहाड़ी कोरवा किसानों को एक-एक जोड़ी बैल, सीएम को दिया धन्यवाद
27-Apr-2023 3:22 PM
पहाड़ी कोरवा किसानों को एक-एक जोड़ी बैल, सीएम को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर, 27 अप्रैल। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशु पालन विभाग के माध्यम से 80 परिवारों को एक-एक बैल जोड़ी  दिया  गया, ताकि पहाड़ी कोरवा किसान अच्छी खेती- बाड़ी कर सके। 

इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के सरडीह पाठ के किसान मंगरा राम और जलसू राम ने  बैल जोड़ी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें खेती- बाड़ी करने में आसानी होगी। जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा किसानों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से लाभांन्वित किया जा रहा है। उनका राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पट्टा पहाड़ी कोरवा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी प्रवेश दिलाया गया है।  बच्चों को विभिन्न खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है। किसानों को अच्छी खेती की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनके खेतो में बोर खनन का कार्य करवाया  गया है। 

ताकि पहाड़ी कोरवा किसान अच्छी फसल लेकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news