जशपुर

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती कोठीपाठ तक बनी नवनिर्मित सडक़
30-Apr-2023 8:47 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती कोठीपाठ तक बनी नवनिर्मित सडक़

मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 अप्रैल। बगीचा विकासखंड के सन्ना तहसील के दूरस्थ अंचल गांव और पहाड़ों पर बसे गांव कोठी पाठ के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती में आवागमन के लिए जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के प्रयास से  पक्की सीसी रोड बनकर तैयार हो गई है। पहाड़ी कोरवा बस्ती में सडक़ बन जाने से खुशी की लहर है और  मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि विगत माह 20 दिसम्बर 2022 को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल अपने प्रशासनिक अमले के साथ  विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलने कोरवा बस्ती कोठी पाठ पहुंचे थे और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना था।

 पहाड़ी कोरवा परिवारों ने कलेक्टर की आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोड की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और कोठी पाठ तक आने जाने के लिए 2 किलोमीटर सीसी रोड उपलब्ध कराने की बात कही और आज जिला प्रशासन ने अपना वादा पूरा किया। दो किलोमीटर की नवनिर्मित सीसी रोड बनवाकर जिला प्रशासन अपना वादा पूरा किया। जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

 पहाड़ी कोरवा बस्ती तक  पक्की रोड  बन जाने से और आवागमन की सुविधा आसान हो जाने से कोरवा परिवार में खुशी की लहर है। बरसों से कोठी पाठ जाने के लिए पक्की सडक़ नहीं थी, वाहन भी जा नहीं पाती थी क्योंकि कोठीपाठ पहाड़ों पर बसा हुआ है ।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अपने दल बल के साथ पैदल ही चल पड़े और रोड़ सकरा होने के कारण बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच पाई। कलेक्टर पैदल चलकर पहुंचे कोरवा बस्ती और कोरवा बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही पालकों को भी प्रोत्साहित करते हुए जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्रावास में रखकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news