रायगढ़

दो हजार के नोट बदलने के नाम पर किसान से 3 लाख की ठगी
23-May-2023 7:32 PM
दो हजार के नोट बदलने के नाम पर किसान से 3 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मई। एक किसान के दो हजार रूपये नोट के 3 लाख रूपये  लेकर एक युवक फरार हो गया है। जिस युवक ने किसान से दो-दो हजार रूपये नोटों को बदलवाने के लिये 3 लाख की राशि ली थी उसके सीसीटीवी फुटेज बैंक में आ गए हैं और फिलहाल वह युवक वापस किसान तक नहीं पहुंचा है। जिसके चलते अब पीडि़त किसान पुलिस के पास पहुंचा है।

रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद 2 हजार रूपये का नोट 30 सितंबर तक पूरी तरह बंद होनें की घोषणा के बाद बड़े व्यापारियों सहित टैक्स न पटाते हुए दो हजार के बड़े नोटों को दबाकर बैठने वालों के बीच हडकंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है। आनन-फानन में लोग बैंक पहुंचकर अपना नोट बदलवाने में लगे है और बैंकों में इन दिनों अच्छी खासी भीड़ भी देखी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर शहर के भगवानपुर निवासी पालूराम पटेल ने अपने परिचित के एक युवक को दो हजार रूपये का 3 लाख रूपये देकर ढिमरापुर में स्थित यूनियन बैंक में नोट बदलवाने भेजा था। मगर देर शाम तक युवक के नोट बदलवाकर वापस नही लौटने से किसान के पैरों तले जमीन सरक गई और आनन-फानन में उसने बैंक जाकर युवक के संबंध में बैंक कर्मियों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज देखा तो युवक बैंक में सुरक्षा गार्डो के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहा है। 3 लाख रूपये गंवाने के डर से पीडि़त किसान अब पूरे मामले की शिकायत थाने में करने के साथ-साथ युवक के संबंध में सूचना देने वालों को उचित ईनाम देने की बात कह रहा है। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news