बेमेतरा

कथित तोडफ़ोड़ मामले में तीन माह बाद भी पुलिस नहीं कर सकी कार्रवाई
17-Jul-2023 3:02 PM
कथित तोडफ़ोड़ मामले में तीन माह बाद भी पुलिस नहीं कर सकी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जुलाई। 
नवागढ़ विधानसभा के ग्राम मुलमुला में संचालित पोल्ट्री फार्म में 11 अप्रैल को हुए धरना प्रदर्शन के बाद मैनेजर की सूचना पर 22 मई को चंदनू पुलिस ने तत्कालीन विधायक प्रतिनिधि सहित 9 कांग्रेसी नेताओं पर धारा 147, 294, 506, 323, 427, 447 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। अपराध दर्ज हुए 55 दिन बीत गए चंदनू पुलिस जांच जारी है का हवाला दे रही है।

ग्रामीणों की शिकायत पर पोल्ट्री फार्म के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेसी नेता मुलमुला गए थे। प्रबंधन द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर स्थिति बिगड़ी बाद में जो हुआ उसे लेकर चर्चा जोरो पर है। मैनेजर ने करोड़ों नुकसान की शिकायत की। इस क्षति के बाद काम कितने दिन बंद हुआ आंकलन किसने किया खुलासा बाकी है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस की मौजूदगी रही। यदि तोडफ़ोड़ हुई तो ए क्या कर रहे थे। इनकी ड्यूटी लगाने वाले साहब को जवाब देना होगा। जिन नेताओं के नाम लिखाए गए यह सूची किसने तैयार की कुछ नाम क्यों छोड़ा गया लोग जानना चाहते है। यह छबि धूमिल करने का मामला है या कुछ और बाद में साफ हो जाएगा।

बेमेतरा जिले के दो मामले में प्रशासन की खामोशी जांच योग्य है। ग्राम झिरिया में शिवनाथ नदी किनारे मछली पालन के लिए नदी, नाला तट पर किए गए छेड़छाड़, बिना वैधानिक अनुमति ब्रिज निर्माण, मुलमुला में श्रम नियम, पर्यावरण नियम की अवहेलना कर पोल्ट्री फार्म का संचालन कथित घटना दिनांक तक प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं। एक ट्रैक्टर रेत पकडक़र फोटो शूट कराने वाले अधिकारी का इस पर चुप्पी साधे रखना यह साबित करता है कि कानून नहीं कार्य के हाथ लंबे है। राजनीतिक गतिविधियों के जानकार गंगाधर यादव ने कहा कि मुलमुला मामले में दोनों पक्ष की जांच निष्पक्ष हो।

नियमों को ताक में रखकर कार्य करे किसी को यह छूट नहीं दी जा सकती। पोल्ट्री फार्म प्रबंधन की मनमानी का प्रमाण है, केनाल में वेस्ट मेटरियल फेंक रहे थे। जल संसाधन विभाग का पत्र सबूत है। बदबू हाफ नदी पार कर बुचीपुर तक चली गई। स्कूली बच्चे असहज हो रहे, किसानों की फसल तबाह की अब तक प्रशासन ने इस पर क्या किया जवाब सार्वजनिक करना चाहिए। प्रदर्शन के बाद जिस तोडफ़ोड़ की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज हुआ यदि घटना सही है तो 90 दिन तक इसे लटकाया जाना चिंताजनक है। यादव ने कहा कि इस घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म है की अंडा के मामले में सिंकाई किसकी हो रही है यह बात बाजार में आना चाहिए।
चंदनु थाना प्रभारी सुरेश कश्यप ने कहा कि मुलमुला पोल्ट्री फार्म मामले में दर्ज अपराध में जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news