बेमेतरा

घर-घर कचरा एकत्र करने का काम ठप
17-Jul-2023 3:15 PM
घर-घर कचरा एकत्र करने का काम ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जुलाई।
जिले के बेमेतरा नगर पालिका, बेरला, साजा, नवागढ़, मारो, थानखम्हरिया, परपोड़ी, देवकर नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता दीदीओं ने अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया है। इसकी वजह से निकाये में डोर टु डोर कचरा कलेक्शन का काम प्रभावित हो गया है। मणीकंचन केन्द्रों में तालाबंदी की स्थिति है।

छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला-पुरूष महासंघ के आह्वान पर जिले में घर, दुकान, कार्यालय से गिला कचरा व सूखा कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदी हड़ताल पर चल रही है। अध्यक्ष रानी साहू के अनुसार केवल 6000 मानदेय दिया जाता है पर उनके द्वारा कलक्टर दर पर मानदेय देने, रविवार को अवकाश और पीएफ का पैसा कटने का प्रावधान करने का मांग किया गया है।

सभी दो दिनों से धरना पर बैठे हैं। जयस्तंभ के पास रूखमणी निषाद, रेखा साहू, नीतू वासनिक, संगीता देवांगन, भगवती निर्मलकर, सती साहू, सरस्वती वर्मा समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य आगामी सोमवार तक धरना देंगे। रविवार को सावनगीत गाकर सरकार से अपनी मांग पूरा करने के लिए गुहार लगाई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news