खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई में हर्षोल्लास से मनी हरेली
18-Jul-2023 2:47 PM
गंडई में हर्षोल्लास से मनी हरेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 जुलाई।
हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गंडई सहित क्षेत्र के गांवों में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मणिकंचन केंद्र में नगर पंचायत गंडई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि उनके प्रयास से छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण त्यौहार हरेली एक बार फिर से जी उठा है। इस दौरान केंद्र की दीदियों ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे मणिकंचन केंद्र को शासन से 6 लाख बोनस अनुदान देने की बात कही गई थी, जो अब तक नहीं मिला है, जिसे दिलवाया जाए। कार्यक्रम के दौरान गेड़ी एवं अन्य सामग्रियों की पूजा किया गया। साथ ही बोबरा चीला सहित अन्य पारंपरिक त्यौहारी नाश्ते का वितरण किया गया। 

इस दौरान लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, चेतन देवांगन, जबिद खान, हबिब खान, लियाकत अली, दिलीप ओगरे, नरायन चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, मोहसिन खान, बालक दास, नीलम नामदेव, रूखमणी देवांगन, कमलेश यादव, उषा रात्रे, मणिकंचन केंद्र की सभी महिला एवं पुरूष स्टाफ , निकाय के कमल किशोर नेताम, शिव ठाकुर उपस्थित रहे थे।

इसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द स्कूल गंडई के बाजू में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष असरफ सिद्दकी एवं अमित टंडन द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरूआत किया गया। जिसमें महिलाओं-पुरूषों एवं बच्चों ने विभिन्न खेल गिल्ली-डंडा, भंवरा, दौड़, रस्साकशी एवं अन्य खेल शामिल था, में भाग लिया और अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए पुरस्कार को प्राप्त किया। ग्राम अचानकपुर में हरेली त्योहार को लेकर गौठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, कृषि मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, जनपद पंचायत सीईओ राजपूत, जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, नर्मला विजय वर्मा, प्रमिला प्रेम साहू, नरसिंह साहू, राधे मोहनदास वैष्णव, मन्नू चंदेल उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप इंदुरकर ने किया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news