खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

स्वच्छता के लिये जागरूक जिलेवासियों ने जलाया स्वच्छता दीप
30-Sep-2024 4:42 PM
स्वच्छता के लिये जागरूक जिलेवासियों ने जलाया स्वच्छता दीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 सितंबर।
स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत जिलेवासियों द्वारा हजारों की संख्या में घरों के सामने तथा नदी-तालाबों में दीपक जलाये गये।

ज्ञात हो कि केसीजी जिले में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को अंबेडकर चौक खैरागढ़ से की गई थी जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्रों व आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूरे जिले में स्वच्छता की अलख जगाने शनिवार की सुबह नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अमृत सरोवर, तालाब एवं नदी किनारे आम नागरिकों द्वारा साफ-सफाई की गई तथा शाम को उक्त घाटों में स्वच्छता रंगोली बनाकर दीप जलाये गये। इसके अलावा लोगों ने अपने घर के आस-पास सफाई कर शाम को रंगोली सजाकर दीप जलायें जिसमें हजारों लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित अमृत सरोवर, निस्तारी तालाब और नदी घाट की सफाई के लिए पंचायतों को सूचित किया गया था। सुबह सभी नगर और ग्राम में जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र एवं महिलाओं के सहयोग से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

नगर पालिका खैरागढ़ में शिव मंदिर के पास बने मुस्का नदी रपटा व घाट में अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर की अगुवाई में पूजा विधान कर 6000 से अधिक दीप प्रज्वलित किए गये। इसी तरह छुईखदान और गंडई में भी नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में 5-5 हजार दीप जलाये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तालाब एवं नदी घाट में सैकड़ों दीप जलाये गये। इस तरह जिले में लगभग 50 हजार दीप जलाये गये।

जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जाम्भुलकर के निर्देशन में पूरे जिले के स्कूल-आंगनबाड़ी में रंगोली सजाकर दीप जलाये गये। जिले में स्थित हॉस्टल और आश्रम में रहने वाले छात्रों ने प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में आकर्षक रंगोली सजाई दीप जलाये। इन्दिरा कला संगीत विश्विद्यालय के छात्रों ने कैंपस-1 में गांधीजी को समर्पित आकर्षक रंगोली तैयार कर स्वच्छता गीत के साथ 1500 दीप जलाये। छात्रों में आकर्षक रंगोली और दीप की फोटो खींचने और सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया। रंगोली की सजावट सहायक प्रोफेसर विकास चंद्र के निर्देशन में किया गया। 

इस अवसर पर कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठाता योगेन्द्र चौबे, सहा.प्राध्या. कौस्तुभ रंजन, छगेन्द्र उसेंडी, संदीप किण्डो मौजूद रहे। 
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिलेवासियों को एकजुट होकर स्वच्छता उत्सव मनाने के लिए बधाई देते हुए स्थायी स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने की अपील की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news