खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नगर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से करे काम, मिलेगी सफलता-विक्रांत
04-Oct-2024 3:58 PM
नगर के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से करे काम, मिलेगी सफलता-विक्रांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 4 अक्टूबर।
नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चन्द्राकर के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। 

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम शपथ ग्रहण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी टँकेश्वर प्रसाद साहू ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गिरजा चन्द्राकर को विधिवत शपथ दिलाई ततपश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद के आने वाले दो साल में नगर की जनता बहुत ही उम्मीद लगाए हुए है उसमें योजनाबद्ध तरीके से सभी को मिलकर काम करना होगा। 

श्री सिंह ने अपने नगर पालिका के दौरान किये गए कुछ कार्यो को उदाहरण देते हुए बताया कि खैरागढ़ में पहले गर्मी के दिनों में नदिया सुख जाती थी वहीं ईतवारी बाजार में सकरी रोड में चलना मुश्किल हो जाता था साथ ही हाट बाजार नहीं होने से गोलबाजार में जाम लगा रहता था इन सभी के व्यवस्थित होने में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि नदियों में स्टापडेम का निर्माण हुआ वही सडक़े चौड़ी हुई अटल उद्यान व हाटबाजार का निर्माण किया गया साथ ही बड़े बड़े सांस्कृतिक भवन भी बनाये गए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news