खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंंपा ज्ञापन
04-Oct-2024 4:00 PM
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 4 अक्टूबर।
प्रांतीय निर्देश पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। 
अध्यक्ष आलोक श्रीवास, जितेंद्र सिंह गौर, खिलेन्द्र नामदेव, यतेंद्रजीत सिंह, प्रशांत सहारे, किशोर सोनी, रेखा झा, शिवानी परिहार, साकेत श्रीवास्तव, नीलेश यादव, जितेंद्र यादव, श्रेयांश सिंह, सन्नी यदु सहित अन्य ने पत्रकारों के विभित्र समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर मांग संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश अब अपनी युवावस्था का 25 साल पूरा कर लगभग हर सुविधाओं से परिपूर्ण है लेकिन समाज के हर वर्ग के विकास की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार इससे वंचित है। 

उन्होंने पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख करने, सम्मान निधि योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता का काम करने वाले साथियों को लाभ दिलाने अधिमान्यता की शर्त समाप्त करने, सम्मान निधि की राशि 15 हजार करने, पत्रकारो की सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा गठित का पुनर्गठन करने, एफआईआर की स्थिति में उच्च अधिकारियों से जांच, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को अधिमान्यता देने, टोल नाका फ्री करने, विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण, शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी साल में दो बार भ्रमण करवाने, वेज बोर्ड के नियमानुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को वेतन दिलवाने श्रम विभाग को प्रक्रिया प्रारंभ कराने, शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता देने के अलावा रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय, कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन देने की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news