बेमेतरा

बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण
18-Jul-2023 2:47 PM
बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण

बेमेतरा, 18 जुलाई।  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जि़ले में नये पुराने मतदाताओं की साथ ही नववधु और बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर सम्मान भी किया जा रहा है। महाविद्यालयों में नये मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है। विकासखंड साजा के में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर छन्नूलाल मार्कण्डेय बीएलओ व सुपरवाइजरो मतदान की  शपथ दिलाई। उनके कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फार्म 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया व घर.घर जाकर सर्वे के दौरान प्राप्त फार्म का संधारण करना एवं ऑनलाइन एंट्री करने हेतु कहा। 

मास्टर ट्रेनर ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को एप्लीकेशन में के बारे में पावरप्वाइंट प्रस्तुति (पीपीटी) ज़रिए बीएलओ एप्लीकेशन फॉर्म आदि के संबंध में विस्तार से बताया। उक्त प्रशिक्षण में उप निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम,एसडीएम विश्वास राव मस्के,तहसीलदार सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news