बेमेतरा

संस्कृति, पारंपरिक और आस्था से परिचय कराती है हरेली-विधायक छाबड़ा
18-Jul-2023 8:03 PM
संस्कृति, पारंपरिक और आस्था से परिचय कराती है हरेली-विधायक छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जुलाई। शहर के कोबिया वार्ड में राजीव युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित हमर हरेली कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अतिथि ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार के रूप में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पारंपरिक और आस्था को परिचित कराता है। हरेली तिहार खेती किसानी से जुड़ा पर्व है ।

अन्नदाता किसान अपने कृषि औजारों का पूजन पश्चात बने पकवानों का आनंद लेते है। साथ ही युवा साथी आपस में नारियल फेंक जैसे प्रतियोगिता सहित नन्हें बच्चों से लेकर युवा साथी गेड़ी चढऩे का मजा लेते है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने खेल प्रतिभा को निखारने खेल के प्रति जागरूकता लाने खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना के उद्देश्य से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह में जनप्रतिनिधि हुए शामिल

इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, ललित विश्वकर्मा महामंत्री आशीष राम ठाकुर, अखिलेश नामदेव, रश्मि मिश्रा, रेहाना रवानी, भगवान सिंह वर्मा, जगजीत सिंह, देवशरण गोसाई, मन्नू बनाफर, योगेश गोस्वामी, नन्द किशोर नामदेव, गुरेंद्र वर्मा, छोटू सलूजा, अशोक वर्मा, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news