मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर झूलती मिली युवक की लाश, माता-पिता ने जताई हत्या की आशंका
18-Jul-2023 8:04 PM
संदिग्ध अवस्था में फांसी पर झूलती मिली युवक की लाश, माता-पिता ने जताई हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 जुलाई। तस्वीर में दिख रहे एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है, जिसके दोनों घुटने पूरी तरह से जमीन पर टिके हुए हैं, जिससे यह यकीन नहीं होता कि युवक ने खुदखुशी की है और इसी को संदेह मानकर करीब 3 सप्ताह पूर्व संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर झूलते मिले एक युवक के शव पर मृतक के माता-पिता व समूचे परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

मंगलवार को मृतक की माँ ने एमसीबी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फरियादी माता-पिता को न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत इंदिरा वार्ड क्र. 19 निवासी राधा बाई पति उजागर प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि फरियादी के युवा पुत्र 27 वर्षीय दिनेश कोल का शव 27 जून 2023 को मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के सिकटापारा में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया है।

 घटना स्थल पर मृतक पुत्र की तस्वीर देखकर यह विश्वास ही नहीं होता कि उसके द्वारा खुदखुशी की गई है। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पुत्र की हत्या कर उसे फांसी का रूप दिया गया है। दुखियारी माँ ने कहा कि उनका पुत्र मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य था। उसे कोई आर्थिक समस्या भी नहीं थी और परिवार में भी उसका किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे परेशान होकर वह खुदखुशी के लिए विवश होता। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पूर्व में सिकटापारा में किराए के मकान में रहने वाली संदिग्ध महिला देव कुमारी जो वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में अटल आवास के पीछे निवासरत है, उसके यहां मृतक पुत्र का आना-जाना था और उसी के किराए के मकान में पुत्र का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। माता-पिता, मृतक की पत्नी, बहन और पूरे परिवार को संदिग्ध महिला देव कुमारी पर आशंका है कि उसके द्वारा ही पुत्र की हत्या कर गुमराह करने के लिए उसे फाँसी का रूप दिया गया है।

माँ ने कहा कि उनका युवा पुत्र और परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके निधन से पत्नी, उसके 2 बच्चे, दिव्यांग पिता, मानसिक और शारीरिक रूप से बीमारग्रस्त भाई व बहन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मृतक की माँ और परिजनों ने घटना की गंभीरता से और पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को भी प्रेषित की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news