रायपुर

फर्जी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय अजजा आयोग ने सुकमा-दंतेवाड़ा कलेक्टर को लिखा
19-Jul-2023 4:35 PM
फर्जी जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय अजजा आयोग ने सुकमा-दंतेवाड़ा कलेक्टर को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग ने सुकमा, और दंतेवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने कहा है। 

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अनुसंधान अधिकारी एचआर मीणा ने सुकमा जिले के कोंटा तहसील रहवासी सतवम राजाराव की शिकायत पर सुकमा कलेक्टर हरिश एस, और दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार को पत्र लिखा है। 

उन्होंने दोनों जिलों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामलों की शिकायत की जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा है। आयोग ने 15 दिन के भीतर शिकायती पत्र पर कार्रवाई करने कहा है। यह भी कहा है कि उक्त अवधि के भीतर जवाब न मिलने के दशा में आयोग आप को उपस्थित रहने के लिए समन जारी कर सकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news