महासमुन्द

खल्लारी विधायक के विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
21-Jul-2023 7:24 PM
खल्लारी विधायक के विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 21 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी व खल्लारी विधायक के झूठे वादे के विरोध में गुरुवार बागबाहरा के मुख्य मार्ग पर पंडाल लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता खल्लारी विधायक की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने नारेबाजी करते थाना पहुंचे, यहां पुलिस ने उन्हें मुख्य गेट में  रोक लिया लेकिन भाजपाई नारेबाजी करते प्रवेश करने डटे रहे।

कार्यकर्ताओं की मांग थी कि विधायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिखाएंगे लेकिन पुलिस प्रशासन अमले ने थाने में प्रवेश करन नहीं दिया। कुछ देर बाद समझाइश के बाद भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को थाने में प्रवेश की अनुमति दी गई, लेकिन पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं नाराज़ होकर वापस लौट गए वहीं थाने के गेट के सामने भाजयुमो ने सीएम का पुतला दहन किया।

इससे पहले  भाजपा मुख्य  वक्ता जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही विधानसभा प्रभारी संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक प्रीतम दीवान खल्लारी विधानसभा के समिति समवन याक नरेंद्र चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर जनपद अध्यक्ष  स्मिता हितेश चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू सागर चंद्राकर पीतम साहू व अन्य वक्ताओं ने जमकर हुंकार भरी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र के 36 वादों को लेकर आक्रमकता  दिखाई। जनसभा में वक्ताओं ने नगर व ग्रामीण अंचल के विकास कार्य भाई भतीजावाद के चलते विकास कार्यों में गुणवत्ताविहिन कार्यों को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news