रायपुर

फेसबुक पर विज्ञापन देख कैमरा आर्डर किया, 72 हजार की ठगी
22-Jul-2023 3:14 PM
फेसबुक पर विज्ञापन देख कैमरा आर्डर किया, 72 हजार की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई।
तेलीबांधा इलाके में फेसबुक चैट के दौरान एक युवती से ठगी हो गई। आरोपी मोबाइल धारक ने ऑनलाइन कैमरा बेचने का सौदा कर 72 हजार रूपए की धोखाधड़ी की।

पुलिस के मुताबिक मानसी यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृषक नगर जोरा रहती है। जो 2 जुलाई को घर पर थी और मोबाइल पर फेसबुक पर चैट कर रही थी। इसी दौरान उसने प्रोफाईल पर कैमरे का एड देखा। जिसके बाद साईट में दिए लिंक पर क्लिक कर उसमें दिए गए 9395906504 नम्बर पर फोन कर जानकारी मांगी। जिसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने 6 हजार में कैमरा बेचने का सौदा कर पेेमेंट करने के लिए मानसी को पेटीएम का एक स्कैनर भेजा। और पुरा पैसा ऑनलाइन भेजने को कहा जिसके बाद मनसी ने बताए गए लिंक से ट्रंाजेक्शन किया। जिसके बाद आरोपी ने पांच बार में उसके खाता से 72,700 को धोखे से निकाल लिया। नियत समय तक कैमरा न मिलने और ठगी होने की शिकायत मनसी ने थाना में दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कर बताए गए मोबाइल नम्बर और पेटीएम स्कैनर लिंक के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news