रायपुर

नगदी, सामान की चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
22-Jul-2023 3:16 PM
नगदी, सामान की चोरी करने  वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई।
राजधानी के व्यवसायिक इलाके  चोर नगदी और सामान से भरा बैग चुरा ले गया। घटना सोमवार की है जब साकेत जैन केके रोड़ के पास आटो पार्टस की दुकान में सामान ले रहा था। इस दौरान कोई अज्ञात चोर उसका नगदी और सामन से भरा बैग को ले भागा। राजेश यादव उर्फ बाबू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरा साथी जानसन मसीह भी पकड़ा गया। 

इसकी शिकायत साकेत ने मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजनांदगांव का निवासी है। तथा टाटीबंध रायपुर में सीजी एग्रोटेक में प्रायवेट कार्य करता है। साकेत सोमवार को दोपहर में मौदहारा केके. रोड स्थित अतुल आटो पार्टस में गाडी का पार्ट्स लेने गया था। दुकान में सामान नहीं मिलने पर वह दुकान से चला गया। कुछ दूर जाने के बाद उसे याद आया कि वह अपना बैग दुकान में ही भूल गया है। जिस पर उसने तुरंत दुकान में वापस जाकर देखा तो उसका बैग नहीं था। दुकानदार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ तलाश करने पर भी बैग का पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर बैग जिसमें नगदी रकम 75हजार रूपए, मोबाईल , लैपटॉप का चार्जर, चाबी व अन्य दस्तावेज रखा था को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मौदहापारा में धारा 379 दर्ज किया गया। 

मौदहापारा पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी की की पतासाजी की गई। दुकान संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुराने चोरी और लूट में संलिप्त आरोपी राजेश यादव उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,000 रूपए जप्त किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी जानसन मसीह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसे मुखबीर की सूचना पर आरोपी जानसन मसीह को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोपहिया  सीजी 07 बीएच 8867 जप्त कर कार्रवाई की  गई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news